Advertisement
trendingPhotos2764325
photoDetails1hindi

2 घंटा 20 मिनट की वो सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, 70 मौतें..100 से ज्यादा गायब, खोपड़ी तोड़ है क्लाइमैक्स, देखें फ्री में

2024 Most Watched Crime Thriller Film: अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और क्राइम थ्रिलर फिल्में फेवरेट हैं, तो ये साउथ की धांसू फिल्म आपके लिए एकदम परफेक्ट है. इस फिल्म के पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है और आखिर तक ऐसा सस्पेंस बना रहता है कि आप एक पल के लिए भी इस फिल्म के सीन को मिस करना अफोर्ड नहीं कर सकते. लेकिन इसे देखने के पहले बस कमरे का दरवाजा लॉक कर लेना ताकि कोई आपका मजा किरकिरा ना कर पाए.

वो धमाकेदार फाड़ू फिल्म

1/6
वो धमाकेदार फाड़ू फिल्म

2 घंटा 20 मिनट की इस फिल्म के पहले सीन से सस्पेंस और थ्रिल का ऐसा डोज मिला रहा है.जिसे देखने के बाद आप इस फिल्म में ऐसा डूब जाएंगे कि फिल्म की कहानी कैसा मोड़ ले रही है आप समझ ही नहीं पाएंगे.

शुरू से आखिर तक सस्पेंस ही सस्पेंस

2/6
शुरू से आखिर तक सस्पेंस ही सस्पेंस

'कंगारू' फिल्म की कहानी की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक कपल घूमने के लिए आता है और एन्थोनी नाम के गेस्ट हाउस में रुकता है. आधी रात को जब उस लेडी की आंख खुलती है तो उसका पति बेड पर नहीं होता. इसके बाद वो गेस्ट हाउस में पति को ढूंढना शुरू कर देती है.

दिमाग हिला देगी थ्रिल वाली कहानी

3/6
दिमाग हिला देगी थ्रिल वाली कहानी

इसके बाद वो देखती है कि उसके पति ने फांसी लगातार सुसाइड कर लिया. जिसके बाद वो चीखते हुए वो बेहोश हो जाती है. इसके बाद कहानी में 5 साल का लीप दिखाया गया है. इसी होटल में फिर से एक कपल आता है और दोनों की आंख रात के ठीक 2 बजे खुलती है. दोनों को कुछ रोने की आवाज सुनाई देती है.

क्या है कंगारू की कहानी

4/6
क्या है कंगारू की कहानी

जैसे ही दोनों पता लगाने के लिए नीचे जाते हैं तो उन्हें भूत का एहसास होता है. दोनों जैसे-तैसे गेस्ट हाउस से नीचे भागते हैं.तभी पुलिस आती है और उसे वहां पर कुछ नहीं मिलता. लेकिन बाद में पुलिस को पता चलता है कि जो लड़का वाइफ को लेकर गेस्ट हाउस में रुकने  आया था और भाग गया था.उसने कुछ दिन बाद सुसाइड कर लिया. 

 

कई लोग उतरे मौत के घाट

5/6
कई लोग उतरे मौत के घाट

कहानी आगे बढ़ती है और पता चलता है कि इस गेस्ट हाउस में आने वाले 170 लोग मिसिंग है और 70 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इंस्पेक्टर की वाइफ की इस गुत्थी को सुलझाने में अपने पति का साथ देती है.

कहां देंखे

6/6
कहां देंखे

इस फिल्म के आखिर में ऐसा क्लाइमैक्स है कि आपने दूर-दूर तक ऐसा सोचा भी नहीं होगा. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.3 की रेटिंग मिली है. इसे तमिल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिंदी में भी डब है जिसे आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;