OTT Trending Bollywood Movie: हर साल बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज होती हैं, जो लंबे समय तक सिनेमाघरों में लगे रहने के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होती हैं. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनको डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है और वो देखते ही देखते ट्रेंड करने लगती हैं. आज हम आपको इसी साल रिलीज हुई एक ऐसी धमाकेदार फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ओटीटी पर रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही जबरदस्त ट्रेंड करने लगी. क्या आपने अभी तक नहीं देखी ये फिल्म?
हर साल कई फिल्में पहले थिएटर में रिलीज होती हैं और फिर कुछ समय बाद ओटीटी पर आती हैं. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिन्हें सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है. इनमें से कई फिल्में दर्शकों को इतनी पसंद आती हैं कि रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगती हैं. आज हम आपको इसी साल आई एक जबरदस्त फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ओटीटी पर आते ही लोगों ने खूब देखा. क्या आपने इस फिल्म को अब तक नहीं देखा?
हम यहां इसी रिलीज हुई एक धमाकेदार हीस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने निर्देशित किया है. ये दोनों निर्देशक अपने थ्रिलर और स्टाइलिश फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं. ये फिल्म इस साल की कुछ फेमस फिल्मों में से एक है, जिसको ओटीटी लवर्स का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका नाम 'ज्वेल थीफ' है.
फिल्म की कहानी रेहान रॉय नाम के एक शातिर चोर (सैफ अली खान) पर आधारित है, जिसे एक माफिया डॉन राजन औलाख (जयदीप अहलावत) एक बेहद कीमती हीरा 'रेड सन' चुराने के लिए कहता है. इस हीरे की कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये बताई जाती है. रेहान चोरी की पूरी प्लानिंग बनाता है, लेकिन हालात जल्दी बिगड़ने लगते हैं, जिसके बाद उसे धीरे-धीरे अहसास होता है कि वो एक बड़े क्राइम जाल में फंसता जा रहा है, जिससे निकल पाना उसके लिए आसान नहीं होगा.
'ज्वेल थीफ' को अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही ये ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. इसको काफी बड़ी संख्या में ओटीटी यूजर्स देख रहते हैं. ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में स्ट्रीम की गई है. दर्शकों को फिल्म की स्टाइलिश लुक, लोकेशंस और थ्रिलर एलिमेंट्स खूब पसंद आ रहे हैं. हालांकि फिल्म का बजट पूरी तरह से सामने नहीं आया है, लेकिन विकिपीडिया के मुताबिक इसे बनाने में करीब 50-60 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि, IMDb पर फिल्म को काफी रेटिंग मिली है, जो 10 में से 4.1 है. लेकिन फिर भी कई दर्शकों को इसकी स्टोरीलाइन और परफॉर्मेंस पसंद आई है. खासकर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. अगर आप क्राइम, थ्रिल और चोरी से जुड़ी फिल्मों के शौकीन हैं और कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म एक बार जरूर ट्राय की जा सकती है. खासकर ओटीटी पर इसे देखना एक बढ़िया एक्सपीरियंस हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़