Advertisement
trendingPhotos2754416
photoDetails1hindi

8 एपिसोड की सबसे फाड़ू सीरीज, देखते ही राजपरिवार के दलदल में फंसेंगे आप, सोच के परे है क्लाइमैक्स,आते ही जमाया OTT पर कब्जा

Most Watched Series 2025: अगर आप क्राइम ड्रामा सीरीज के शौकीन हैं तो ये 8 एपिसोड वाली सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर देगी. इस The Legacy of the Raisingghs: Kull सीरीज की कहानी इतनी झन्नाटेदार है कि इसे देखने के बाद आप कुछ सेकेंड के लिए भी पलक नहीं झपका पाएंगे. ये एक परिवार की कहानी है जिसमें आपको मनोरंजन का वो सारा मसाला मिलेगा जो आपको इंप्रेस कर देखा. खास बात है कि ये ओटीटी पर आने के बाद ही 10 दिन के अंदर नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है.

 

वो फाड़ू क्राइम ड्रामा सीरीज

1/5
वो फाड़ू क्राइम ड्रामा सीरीज

इस क्राइम ड्रामा वेब सीरीज का नाम 'द लीगेसी ऑफ द रायसिंह: कुल' है. इस सीरीज में मेन लीड में निमरत कौर हैं जिन्होंने इंद्राणी रायसिंह का रोल निभाया है. इसके अलावा रिद्धी डोगरा, अर्सलान गोनी और गौरव अरोड़ा के अलावा कई और सितारे हैं.

8 एपिसोड की धमाकेदार कहानी

2/5
8 एपिसोड की धमाकेदार कहानी

2025 में आई इस 8 एपिसोड की सीरीज का निर्देशन साहिर रजा ने किया है. जबकि एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस सीरीज की कहानी एक राज परिवार की है. जिसमें बड़ी रानी सा निमरत कौर हैं जबकि छोटी रीना सा रिद्धी डोगरा बनी हैं.

क्या है कुल की कहानी

3/5
क्या है कुल की कहानी

इस सीरीज में दिखाया जाता है कि इन दोनों बहनों का एक छोटा भाई है. भाई अपनी बड़ी बहन निमरत को अम्मा कहता है और राजकुंवर होते हुई भी वो काफी बिगड़ैल है और ड्रग्स लेता है. ये राज परिवार अंदर से खोखला हो चुका है जिसमें पैसों की काफी किल्लत है. ऐसे में रिद्धी इस पैलेसे को लीस पर देना चाहती है ताकि सभी की आमदनी हो.

 

सारा है मसाला

4/5
सारा है मसाला

इसी बीच इन तीनों के पिता राहुल वोहरा ने निभाया है. जिनके किरदार का नाम चंद्र प्रताप गुलाब रायसिंह है. इनकी मौत हो जाती है. जिसके बाद ऐसा राज खुलता है जिसे जानने के बाद परिवार टूट जाता है. चंदू ने अपने बड़े बेटे को पैसों के लिए अपने बड़े भाई को बेच देता है. लेकिन जब वो फिर से वापस अपने बेटे को लेने जाता है तो गुस्से में पूरे घर में आग लगा देता है.

कुल रिव्यू और रेटिंग

5/5
कुल रिव्यू और रेटिंग

ऐसे में कहानी में आखिर में ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं जो आपको इस कहानी में शुरुआत से आखिर तक बांधे रखेंगे.इस सीरीज ने आते ही ओटीटी पर कब्जा जमा लिया है और नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है. इसे आईएमडीबी पर 5.6 की रेटिंग मिली है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;