Advertisement
trendingPhotos2946465
Hindi NewsPhotosसवालों का सैलाब है ये 7 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज, जंगल में मिली सिर कटी लाश उड़ा देगी होश, सस्पेंस दिमाग कर देगा सुन्न, जी5 पर कर रही ट्रेंड
photoDetails1hindi

सवालों का सैलाब है ये 7 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज, जंगल में मिली सिर कटी लाश उड़ा देगी होश, सस्पेंस दिमाग कर देगा सुन्न, जी5 पर कर रही ट्रेंड

Best Suspense Thriller Series On OTT: ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन आप भी हैं तो हम आपके लिए आज एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर सीरीज लेकर आए है. जिसे देखने के बाद आप हक्के-बक्के रह जाएंगे. इस सीरीज के पहले मिनट से ही आपको जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा और आखिर तक बरकरार रहेगा. क्लाइमैक्स देखने के बाद तो आपके होश ही उड़ जाएंगे

बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज

1/5
बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज

Best Crime Thriller Series On OTT: इन दिनों दर्शकों में क्राइम थ्रिलर सीरीज देखने का शौक काफी ज्यादा बढ़ गया है. अगर आप भी क्राइम थ्रिलर सीरीज या फिल्में देखना पसंद करते है तो आज हम आपको लिए एक जबरदस्त सीरीज लेकर आए है. सीरीज के शुरुआत में ही जंगल में सिर कटी लाश मिलती है और पहले मिनट से ही जबरदस्त सस्पेंस शुरू हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं सीरीज का नाम- 

सीरीज 'जनावरः द बीस्ट विदिन'

2/5
सीरीज 'जनावरः द बीस्ट विदिन'

दरअसल, हम साल 2025 में आई सीरीज 'जनावरः द बीस्ट विदिन' की बात कर रहे है. इस सीरीज के कुल सात एपिसोड है. जिन्हें देखने बाद आपके रोंगटे ही खड़े हो जाएंगे. यह एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है. इसकी कहानी छत्तीसगढ़ के एक छोटे से कस्बे की है, जहां पुराने सामाजिक रीति-रिवाज, जाति भेदभाव और अपराध की गहराईयां एक-दूसरे से टकराती हैं. इस सीरीज में आपको विनोद सूर्यवंशी, इशिका डे, भगवान तिवारी, बदरुल इस्लाम और अतुल काले जैसे कलाकार नजर आएंगे.

सीरीज की कहानी

3/5
सीरीज की कहानी

'जनावर: द बीस्ट विदिन' सीरीज में भुवन अरोड़ा ने सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार का किरदार निभाया है. इस सीरीज की कहानी जंगल में एक सड़ी-गली लाश मिलने से शुरू होती है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचती है और फिर मामले की जांच शुरू होती है. इस पूरे मामले का जिम्मा एसआई हेमंत कुमार को दी जाती है. जैसे ही पुलिस वाले लाश के पास से कुछ मिनटों के लिए गायब होते है तो लाश का सिर उड़ जाता है. 

देखते ही सिट्टी पिट्टी हो जाएगी गुल

4/5
देखते ही सिट्टी पिट्टी हो जाएगी गुल

एसआई हेमंत कुमार को अगले ही दिन छुट्टियों पर जाना होता है, क्योंकि उसकी बीवी प्रेग्नेंट है. लेकिन इस मामले के वजह से पुलिसवाले की छुट्टी कैंसिल हो जाती है. जिसके बाद वे इस सिर कटी लाश का पता लगाने में जुट जाते है. इसी बीच जानकारी मिलती है कि स्थानीय विधायक का भाई अचानक गायब हो गया है और विधायक पुलिस स्टेशन में बिना एफआईआर दर्ज कराई बिना पुलिसवालों पर अपने भाई को ढूंढने का दबाव बनाता है. इतना ही नहीं इसी बीच एक घर में लाखों के गहनों की चोरी हो जाती है. कुल मिलाकर आपको सीरीज काफी पसंद आएगी.  

जी5 पर सीरीज कर रही ट्रेंड

5/5
जी5 पर सीरीज कर रही ट्रेंड

इस धमाकेदार सीरीज 'जनावर' के कुल 7 एपिसोड हैं. जैसे ही आप इसके छठे एपिसोड तक पहुंचेंगे तो इसकी कहानी पूरी तरह से ही पलट जाएगी और आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि आखिर किलर कौन है. यह सीरीज जी5 पर टॉप 10 में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. वहीं आईएमडीबी ने सीरीज को 7.4 रेटिंग दी है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़