2025 Most Watched Series: अगर आप किसी पारिवारिक फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो हाल ही में आई ये सीरीज आपके लिए बेस्ट है. इस सीरीज की कहानी गांव पर बेस्ड है. जिसमें एक-एक सीन ऐसा दिखाया गया है जो आपको उससे मिनटों में जोड़ देगा. खास बात है कि इस सीरीज ने आते ही ओटीटी पर कब्जा जमा लिया है. चलिए आपको इस धमाकेदार सीरीज के बारे में बताते हैं.
इस 5 एपिसोड की सीरीज में डॉक्टर, गांव और पेशेंट की कहानी का ऐसा ताना-बाना बुना गया है कि इसे देखने के बाद आप भी इस गांव के लोगों की कहानी में डूब जाएंगे. इस सीरीज में वो सारा मसाला है जो आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा.
इस सीरीज में अमोल पराशर ने डॉक्टर प्रभात सिन्हा का रोल निभाया है. जबकि डॉक्टर गार्गी का किरदार आकांक्षा रंजन ने और झोला छाप डॉक्टर के रोल में विनय पाठक है. जिनके किरदार का नाम इस सीरीज में चेतक कुमार है.
इस वेब सीरीज का नाम ग्राम चिकित्सालय है. इसमें दिखाया गया है कि भटकंडी में मेडिकल ऑफिसर की पोस्टिंग होती है जिसका नाम डॉक्टर प्रभात सिन्हा है.ये शहरी डॉक्टर गांव में जब से आता है वहां की एक -एक चुनौतियों का सामना कर रहा होता है. गांव में मौजूद हेल्थ सेंटर बंद पड़ा है और उसके वॉर्ड बॉय और कंपाउडर दवाइयों को गांव के झोला छाप डॉक्टर को बेच रहे हैं.
वहीं, हेल्थ सेंटर की हालक ऐसी है जैसे कोई कबाड़ खाना. पहले प्रभात हेल्थ सेंटर तक जाने का रास्ता बनवाता है उसके बाद सेंटर की हालत सुधरवाता है. गांव में प्रचार करवाता है कि सेंटर फिर से खुल गया है और लोग वहां अब इलाज के लिए आ सकते हैं.
लेकिन कोई भी उसके वहां नहीं आता जबकि झोला छाप डॉक्टर के पास लंबी-लंबी लाइनें लगी होती है. ऐसे में आखिर में उसे नर्स मंजू देवी के बेटे की बीमारी का पता चलता है इसके बाद कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है कि आप सीट से एक मिनट में उठ नहीं पाएंगे.
5 एपिसोड की ये सीरीज अधूरी है.उम्मीद है कि जल्द ही इसका अगला सीजन भी आएगा. ये वेब सीरीज 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आई थी.महज 8 दिन के अंदर ही ये सीरीज ओटीटी पर धाक जमा ली है. नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.इसे आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़