Advertisement
trendingPhotos2957135
Hindi NewsPhotos2 घंटे 19 मिनट की हॉरर फिल्म, जिसको देख छूटेगी हंसी, डर से सिहर जाएगा तन-बदन, क्लाइमैक्स निकाल देगा चीख
photoDetails1hindi

2 घंटे 19 मिनट की हॉरर फिल्म, जिसको देख छूटेगी हंसी, डर से सिहर जाएगा तन-बदन, क्लाइमैक्स निकाल देगा चीख

Best Horror Comedy Film On OTT: आज कल लोगों के सिर पर हॉरर फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ज्यादातर मेकर्स हॉरर कंटेंट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. हर साल कई एक्शन-थ्रिलर और रोमांटिक फिल्मों के बीच एक हॉरर फिल्म तो जरूर रिलीज होती है फिर चाहे वो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो या फिर ओटीटी पर. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही धमाकेदार हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखते समय आपको डर भी लगेगा और हंसी भी छूटेगी. 

हॉरर कॉमेडी फिल्म का नया जमाना

1/5
हॉरर कॉमेडी फिल्म का नया जमाना

अगर हॉरर फिल्मों की बात करें तो साउथ सनिमा इसमें सबसे आगे रही है और इस बदलाव की बड़ी मिसाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री बन चुकी है. यहां कई फिल्में बनाई जा रही हैं जो लोककथाओं, मिस्ट्री और कल्चर से जुड़ी होती हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शक अब सिर्फ ग्लैमर या रोमांस नहीं, बल्कि ऐसी कहानियां देखना चाहते हैं जो सोचने पर मजबूर करें और परिवार के साथ देखी जा सकें. इन्हीं वजहों से अब हॉरर कॉमेडी फिल्मों की मांग तेजी से बढ़ी है, जो दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस भी देती हैं. 

2 महीने पहले रिलीज हुई ये धांसू फिल्म

2/5
2 महीने पहले रिलीज हुई ये धांसू फिल्म

इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बतामे जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन विष्णु सासी शंकर ने किया है और कहानी अभिलाष पिल्लई ने लिखी है. फिल्म में अर्जुन अशोकन, गोकुल सुरेश, सैजू कुरुप, बालू वर्गीज, मालविका मनोज और शिवदा जैसे कलाकार नजर आए हैं. ये फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बाद में 26 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई. इस फिल्म का नाम है “सुमति वलावु” और इस मलयालम फिल्म अपनी खास पहचान बनाई. 

सच्ची घटना पर आधारित है ये फिल्म

3/5
सच्ची घटना पर आधारित है ये फिल्म

इस फिल्म की सबसे बड़ी खास बात इसकी कहानी है. फिल्म की कहानी असल घटना पर आधारित है, जो केरल के थिरुवनंतपुरम जिले के मायलमूडु गांव में मौजूद “सुमति वलावु” नाम के मोड़ से जुड़ी है. कहा जाता है कि 1950 के दशक में वहां एक गर्भवती महिला सुमति की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी थी. तब से उस जगह को भूतिया माना जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोग वहां पहुंचते हैं और रहस्यमयी घटनाओं का सामना करते हैं, जो सुमति की आत्मा की सच्चाई उजागर करती हैं.

फिल्म ने जीत लिया दर्शकों का दिल

4/5
फिल्म ने जीत लिया दर्शकों का दिल

खास बात ये है कि इस फिल्म का क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसका अंदाजा इसकी कमाई से लगाया जा सकता है. “सुमति वलावु” 2025 की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी. IMDb पर इसे 7.8/10 की रेटिंग मिली. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक, डर और कॉमेडी के मेल को खूब सराहा गया. दर्शकों को ये फिल्म इसलिए पसंद आई, क्योंकि इसमें सिर्फ डर नहीं, बल्कि इमोशन और मजाक का भी बेहतरीन बैलेंस था.

OTT पर लगातार कर रही ट्रेंड

5/5
OTT पर लगातार कर रही ट्रेंड

लगभग 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 25.50 करोड़ की कमाई की थी. इसकी लंबाई 2 घंटे 29 मिनट है और इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है. “सुमति वलावु” सिर्फ एक हॉरर कॉमेडी नहीं, बल्कि इसमें लोककथा, सोशल मैसेज और मनोरंजन का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. इसने मलयालम सिनेमा को एक नई दिशा दी और दर्शकों को दिखाया कि डराने वाली कहानियां भी दिल को छू सकती हैं. इसको आप जी5 पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़