Best Crime Thriller Movie 2025: साउथ फिल्म 'इलेवन' ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म में नवीन चंद्र लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म की कहानी एक साइको सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है. 'इलेवन' को IMDb की ओर से हाईएस्ट रेटिंग मिली है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री कई बार ऐसी फिल्में लेकर आती है जिसकी कहानी शुरू से लेकर अंत तक धमाल मचाती है. कई फिल्मों के क्लाइमैक्स तो इतने धांसू होते हैं कि हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक ऐसी ही फिल्म है जो बीते 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं एक्टर नवीन चंद्र की फिल्म 'इलेवन' की. इस फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त है कि IMDb भी इसे हाईएस्ट रेटिंग देने पर मजबूर हो चुका है.
फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरी पड़ी है. नवीन चंद्र की इस फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है. ये सीरियल किलर शहर भर में अपनी हरकतों से कोहराम मचा रहा है. आए दिन लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले इस साइको सीरियल किलर को पुलिस लंबे समय से ढूंढ रही है, लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम होती जा रही है. आखिर में इस केस में एक नए पुलिस ऑफिसर की एंट्री होती है जो इस किलर को पकड़ने के लिए अपने दिमाग के सारे पुर्जे खोल देता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धांसू फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई है. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो ये फिल्म बीते साल ही नवंबर के महीने में रिलीज हो जाती. लगभग 6 महीने के इंतजार के बाद ये फिल्म आई है और रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है.
IMDb पर किसी भी फिल्म के लिए अच्छी रेटिंग मिलना किसी सपने से कम नहीं है. अगर यहां पर किसी फिल्म या सीरीज को 7-8 के आसपास भी रेटिंग मिल रही है तो समझिए कहानी जबरदस्त है. नवीन चंद्र की फिल्म 'इलेवन' को IMDb की ओर से 9.5 रेटिंग मिली है.
डायरेक्टर लोकेश एजल्स की फिल्म 'इलेवन' की लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को लोग 'मस्ट वॉच' बता रहे हैं. वहीं कई लोग इसे साउथ की आज तक की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़