Advertisement
trendingPhotos2957040
Hindi NewsPhotos9 एपिसोड वाली धांसू सीरीज, सिर्फ 22 घंटे के अंदर बनी नंबर 1, बड़ी-बड़ी फिल्में भी रह गईं पीछे, ओटीटी लवर्स ने बताया- ‘मास्टरपीस’
photoDetails1hindi

9 एपिसोड वाली धांसू सीरीज, सिर्फ 22 घंटे के अंदर बनी नंबर 1, बड़ी-बड़ी फिल्में भी रह गईं पीछे, ओटीटी लवर्स ने बताया- ‘मास्टरपीस’

Netflix Most Trending Series: आजकल का समय भारतीय ओटीटी कंटेंट का दौर है, जहां दर्शकों की पसंद अब सिर्फ रोमांस या थ्रिलर तक सीमित नहीं रही. लोग अब ऐसी कहानियां देखना चाहते हैं, जिनमें एजुकेशन, कल्चर और इमोशन का मेल हो. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अब दर्शक सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि कुछ नया और सोचने पर मजबूर करने वाला कंटेंट देखना चाहते हैं. इसी वजह से पौराणिक और ऐतिहासिक विषयों पर आधारित सीरीज तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. 

हाल ही में स्ट्रीम हुई ये धांसू सीरीज

1/5
हाल ही में स्ट्रीम हुई ये धांसू सीरीज

लोगों के बीच ओटीटी के आने से काफी उनकी पसंद में काफी बदलाव आया है. अब लोगों के बीच पसंद सीमित नहीं रह गई. अब वे ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट देखना पसंद करते हैं. ऐसे में कुछ मेकर्स ऐसे भी हैं, जो ओटीटी के लिहाज से अच्छा काम करते हुए कहानियां बुन रहे हैं और उनको ओटीटी पर स्ट्रीम कर रहे हैं. इस समय दर्शक कहानी में गहराई, किरदारों के इमोशन और लाइफ से जुड़ी सच्चाई तलाशते हैं. अब वे ये जानना चाहते हैं कि धर्म, नीति और इंसानियत के मायने क्या हैं? ओटीटी ने लोगों को सोचने का नया नजरिया दिया है. 

भारत की पहली पौराणिक एनीमेटेड सीरीज

2/5
भारत की पहली पौराणिक एनीमेटेड सीरीज

ऐसी फिल्में और सीरीज लोगों के दिलों को छूती हैं, क्योंकि ये सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों को दिखाती हैं. इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ‘कुरुक्षेत्र’ नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय पौराणिक एनीमेटेड सीरीज है, जो 10 अक्टूबर, 2025 को रिलीज हुई. इसे अनु सिक्का ने लिखा और उजान गांगुली ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में विनोद शर्मा, साहिल वैद, सौम्या दान, अन्नमया वर्मा, मनोज पांडे और नेहा गर्गावा जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. 

‘महाभारत’ के दौर में ले जाती है ये सीरीज

3/5
‘महाभारत’ के दौर में ले जाती है ये सीरीज

इसका म्यूजिक समीब सेन ने तैयार किया है और इसके गाने गुलजार ने लिखे हैं. ये सीरीज महाभारत के 18 दिनों के युद्ध को 18 योद्धाओं की नजर से दिखाती है. इसकी कहानी महाभारत के युद्ध की गहराई तक जाती है, जहां हर योद्धा अपने अंदर के द्वंद्व से लड़ता है. अर्जुन की दुविधा, द्रौपदी का अपमान, भीष्म की प्रतिज्ञा और दुर्योधन की सत्ता की लालसा को मॉर्डन नजरिए से दिखाया गया है. ये बताती है कि असली युद्ध सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि इंसान के अंदर भी होता है. हर किरदार धर्म और अधर्म के बीच उलझा हुआ है. 

22 घंटे के अंदर बनी नेटफ्लिक्स पर नंबर 1

4/5
22 घंटे के अंदर बनी नेटफ्लिक्स पर नंबर 1

सीरीद के हर किरदार ने कहानी और भी प्रभावशाली बन दिया. रिलीज के कुछ ही घंटों में ‘कुरुक्षेत्र’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 ट्रेंडिंग शो बन गई. इसकी एनीमेशन क्वालिटी, संगीत और गुलजार की आवाज ने दर्शकों को इमोशनली जोड़ दिया. सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत की अब तक की सबसे खूबसूरत और ‘मास्टरपीस’ एनीमेटेड सीरीज बता रहे हैं. खास बात ये है कि ये सीरीदज सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि बड़ों के लिए भी सोचने और महसूस करने वाला एक्सपीरियंस बन गई है. लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

IMDb पर भी भी शानदार रेटिंग

5/5
IMDb पर भी भी शानदार रेटिंग

खास बात ये है कि इस सीरीज में टोटल 9 एपिसोड हैं, जिनकी लंबाई 27 से 31 मिनट के बीच है. हर एपिसोड में एक योद्धा की कहानी दिखाई गई है- जैसे अर्जुन, अभिमन्यु, द्रोणाचार्य, युधिष्ठिर और जयद्रथ. हर एपिसोड अपने इमोशन और मैसेज लिए हुए है, लेकिन आपस में जुड़ा हुआ भी है. IMDb पर इसे 7.7/10 की रेटिंग मिली है. कई क्रिटिक्स इसे भारतीय पौराणिकता को मॉर्डन सोच से जोड़ने वाला एक शानदार कोशिश मानते हैं. अगर आप भी वीकेंड पर कुछ नया देखने की सोच रहे हैं तो इसको नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़