Biggest Action Movie On OTT: 2025 भी 2023 और 2024 की तरह ही सिनेमा प्रमियों के लिए काफी खास रहा. इस साल भी सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्मों ने दस्तक की और जमकर कमाई की. इसी साल रिलीज हुई एक जबरदस्त एक्शन फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कोहराम मचाया अब जल्द ही ओटीटी पर भी गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है. अगर आप इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए तो चिंता मत करिए अब आप इसको घर बैठे आराम से देख सकते हैं.
पिछले 2 सालों की तरह ही 2025 भी सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. इस साल कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, जिनमें से कुछ ओटीटी पर तहलका मचा रही हैं और एक फिल्म अब जल्द ही ओटीटी पर तहलका मचाने वाली है. जी हां, इसी साल रिलीज हुई एक धांसू एक्शन फिल्म, जिसने सिनेमाघरों में आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया था अब वो ओटीटी पर डिजिटल यूजर्स का दिल जीतने को तैयार है. अगर आप इसे थिएटर में नहीं देख पाए तो घर बैठे आराम से देख सकते हैं.
हम यहां सनी देओल की एक्शन फिल्म 'जाट' की बात कर रहे हैं, जो 2025 की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया, जो दमदार एक्शन और दिलचस्प कहानी के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर आने वाली है. फिल्म के शानदार एक्शन और सनी देओल की जोरदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था. अब जब फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही है, तो वो फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.
ऐसे में जो लोग इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए वो ओटीटी पर देख सकते हैं. जागरण इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और विनीत कुमार सिंह जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म को म्यूजिक एस. थमन ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है.
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी एक गांव की है, जहां रणदीप हुड्डा के खलनायक किरदार रणतुंगा लोगों पर अत्याचार करता है. गांव वाले उसके डर से कुछ बोल नहीं पाते. तभी गांव में ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह की एंट्री होती है, जिसका किरदार सनी देओल ने निभाया है. वो गांव में अन्याय देखकर चुप नहीं रहता और रणतुंगा के खिलाफ खड़ा होता है. इसके बाद गांव में एक बड़ी जंग की शुरुआत होती है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशनल पल दर्शकों को खूब पसंद आए.
वहीं, अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. पहले दिन 9.5 करोड़ और पहले हफ्ते में 61 करोड़ की शानदार कमाई हुई. हालांकि बाद में 'केसरी 2' की रिलीज के चलते कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिल्म ने सफलता के झंड़े गाड़े थे, जिसके बाद सनी देओल ने इसके सीक्वल 'जाट 2' की भी ऐलान किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जाट एक नए मिशन पर लौट आया है'.
ट्रेन्डिंग फोटोज़