Blockbuster Film on OTT: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं वो जितनी स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर आती हैं उतनी ही स्पीड से उनका डब्बा गुल हो जाता है. लेकिन, आज हम आपको साल 2025 की ऐसी तगड़ी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर मालामाल कर दिया और अब ओटीटी पर जल्द ही धमाल मचाने आ रही है.
)
2 घंटा 49 मिनट की इस फिल्म का नाम 'मिराई' है. ये फैंटेसी एक्शन एक्शन एडवेंचर फिल्म जिस दिन से थिएटर में आई थी, तभी से अपने साथ ऐसा तूफान लेकर आई कि सब कुछ इसकी कमाई की आंधी में बह गया. इस फिल्म ने अपने साथ रिलीज कई फिल्मों का कचूमड़ निकाल दिया और सारे मेकर्स के पसीने छुड़ा दिए.
)
तेजा सज्जा की इस चिल्लर बजट फिल्म की कमाई के आगे बड़े-बड़े सितारे भी फेल हो गए. यहां तक कि इस फिल्म की तारीफ कई दिग्गज फिल्म मेकर्स तक ने की. तेजा सज्जा के अलावा इस मूवी में रितिका नायक और मनोज कुमार मंचू लीड रोल में है.
)
फिल्म का निर्देशन कार्तिक और अनिल आनंद ने किया है. फिल्म का बजट 60 करोड़ था इसने वर्ल्डवाइड 141 करोड़ का धुआंधार कलेक्शन किया. फिल्म की कहानी एक योद्धा पर बनाई गई है. जो मिराई की सहायता से बुराई पर अच्छाई की जीत करता है. फिल्म का गंथ्रों से भी खास कनेक्शन दिखाया गया है. जो आपको सीट से शुरू से आखिर तक बांधे रखेगा.
)
8.1 आईएमडीबी रेटिंग वाली ये तगड़ी फिल्म इस साल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. ये फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन एक हफ्ते के अंदर करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके साथ ही साल 2025 चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है साथ ही तेजा सज्जा की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म है.
)
बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कराने के बाद अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. ये फिल्म 10 अक्टूबर को आप देख सकेंगे. लेकिन, इतना तो साफ है कि ये फिल्म बाकी सभी फिल्मों को मिनटों में मात दे देगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़