Advertisement
trendingPhotos2760945
photoDetails1hindi

2 महीने पहले आई वो इकलौती फिल्म, 130 करोड़ के बजट में की 800 करोड़ कमाई, तोड़े 8 रिकॉर्ड; 34 दिन बाद भी OTT पर है धौंस

OTT Most Trending Blockbuster Movie: कुछ फिल्में ऐसी हीती है जो अपने साथ ऐसी आंधी लेकर आती है कि उनका कलेक्शन देखकर बाकी सितारों की रातों की नींद उड़ जाती है. आज हम आपको साल 2025 की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने बाकी सभी फिल्मों को ऐसी मात दी कि उसके सामने कोई भी सिर नहीं उठा सका. यहां तक कि अब भी ये ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है.

 

8 रिकॉर्ड ब्रेकर

1/5
8 रिकॉर्ड ब्रेकर

2 घंटा 41 मिनट की इस फिल्म ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि लंबे वक्त से ओटीटी भी हिलाकर रख दिया है.ये इस साल की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने 8 रिकॉर्ड बनाए.

 

2025 की सबसे तगड़ी फिल्म

2/5
2025 की सबसे तगड़ी फिल्म

ये रिकॉर्ड्स हैं- हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म, रिकॉर्ड टिकट सेल, बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन, विक्की कौशल करियर बेस्ट फिल्म, आउटपरफॉर्मिंग अदर ब्लॉकबस्टर्स, फास्टेस्ट सेकेंड वीकेंड 100 करोड़ ग्रॉसर और बिगेस्ट ओपनर. 

2025 की सबसे धमाकेदार फिल्म

3/5
2025 की सबसे धमाकेदार फिल्म

इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे साहोजी महाराज की है. जिसका रोल विक्की कौशल ने निभाया था. ये ऐतिहासिक फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि सारे रिकॉर्ड मिनटों में चकनाचूर कर दिए थे. ये फिल्म थिएटर में 14 फरवरी, 2025 को आई थी.

34 दिन बाद भी ओटीटी पर कब्जा

4/5
34 दिन बाद भी ओटीटी पर कब्जा

इस फिल्म को आए हुए 34 दिन हो चुके हैं लेकिन लगातार टॉप ट्रेंड में शामिल है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतरेकर ने किया था. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है.

बजट 130 करोड़ कलेक्शन 800 करोड़

5/5
बजट 130 करोड़ कलेक्शन 800 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 130 करोड़ था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड sacnilk के मुताबिक  807.88 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल को आई. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;