Raid 2 Box office collection Day 15: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को 1 मई को सिनेमाघरों में आई थी और इस फिल्म को 15 दिन पूरे हो चुके हैं. फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जाए हुए हैं और लगातार तगड़ी कमाई कर रही है. 2 हफ्तों में इस फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े भी और अपने नाम रिकॉर्ड बनाए भी. चलिए बताते हैं 48 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस धांसू फिल्म ने 15 दिनों में कितनी कमाई कर ली और 150 करोड़ के से कितनी दूर है.
अजय देवगन की पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है. पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा रही है और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े और कुछ अपने नाम भी किए हैं. 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म कुछ ही दिनों में अपना बजट निकालने में कामयाब रही और अब ये 150 का आंकड़ा पार करने की राह पर निकल चुकी है.
‘रेड 2’ की कहानी, अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार एक्टिंग और निर्देशक राजकुमार गुप्ता की शानदार निर्देशन ने इस फिल्म को दर्शकों के बीच और खास बना दिया. फिल्म को न केवल दर्शकों से बल्कि क्रिटिक्स से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में अजय का ईमानदार अफसर वाला किरदार और रितेश का खलनायक वाला रोल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म शुरुआत से ही लगातार अच्छी कमाई कर रही है और अब तक 130 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो, 'रेड 2' ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी. अब इसको बड़े पर्दे पर 15 दिन हो चुके हैं. 15वें दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 136.35 करोड़ रुपये हो गया है. इस कमाई के दम पर फिल्म ने अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
भारत में जबरदस्त कलेक्शन के साथ-साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस भी शानदार रहा है. 15 दिनों में 'रेड 2' ने दुनियाभर में लगभग 179.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस कमाई के साथ ही ये साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म को अभी भी सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये लगातार आगे बढ़ती जा रही है. इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ भी कमा लेगी.
वहीं, अगर इस फिल्म के बजट और कास्ट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसको बनाने में मेकर्स ने लगभग 48 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. फिल्म में अजय देवगन ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक का किरदार निभाया है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है. रितेश देशमुख ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई हैं, जो एक भ्रष्ट नेता बने हैं. साथ ही वाणी कपूर भी अहम रोल में नजर आ रही हैं. इनके अलावा अमित स्याल और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़