Advertisement
trendingPhotos2761576
photoDetails1hindi

16वें दिन भी 'रेड 2' ने की बंपर कमाई, जल्द बनाने वाली है ये नया रिकॉर्ड, टोटल कलेक्शन उड़ा देगा होश

Raid 2 Box Office Collection Day 16: अजय देवगन की क्राइम-थ्रिल फिल्म 'रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लोगों को फिल्म की कहानी और एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. फिल्म ने 16वें दिन भी धांसू कमाई करते हुए एक बड़ा आकंड़ा अपने नाम कर लिया है. अब फिल्म तीसरे हफ्ते में कदम रख चुकी है. 

बॉक्स ऑफिस पर कर रही बंपर कमाई

1/5
बॉक्स ऑफिस पर कर रही बंपर कमाई

अजय देवगन की क्राइम-थ्रिल फिल्म 'रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन हो चुके हैं और फिल्म धामकेदार कमाई कर रही है. हालांकि, 17 मई को इस फिल्म की टक्कर टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' से होने वाली है. अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता लग चुका है, लेकिन फिल्म लगातार कमाई करती जा रही है. 16वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करते हुए बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. कुछ दिनों में ये फिल्म अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है. 

फिल्म ने दी कई फिल्मों धोबी पछाड़

2/5
फिल्म ने दी कई फिल्मों धोबी पछाड़

'रेड 2' की दमदार स्क्रिप्ट और शानदार एक्टिंग की वजह से ये 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म के साथ रिलीज हुई साउथ की 'हिट 3', 'रेट्रो' और संजय दत्त की 'द भूतनी' ज्यादा नहीं चल पाईं. इतना ही नहीं, इसने 'केसरी 2' और 'जाट' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म का क्रेज अब भी बना हुआ है और ये सिनेमाघरों में लोगों को लगातार खींच रही है. 

16वें दिन भी फिल्न ने की बंपर कमाई

3/5
16वें दिन भी फिल्न ने की बंपर कमाई

फिल्म अपनी रिलीज वाले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करती जा रही है. पहले हफ्ते में 'रेड 2' ने 95.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 40.6 करोड़ रही. अब तीसरे हफ्ते की शुरुआत में, यानी 16वें दिन, फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ऐसे में 'रेड 2' की अब तक की कुल कमाई 139.35 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

अजय देवगन की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

4/5
अजय देवगन की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

इस आंकड़े के साथ ये फिल्म अजय देवगन के करियर की टॉप 7 फिल्मों में शामिल होने वाली है. भले ही बढ़ते दिनों के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. अजय देवगन की ये फिल्म अब 'सिंघम रिटर्न्स' के 140.6 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन से बहुत करीब है. अगर ये आंकड़ा पार हो गया, तो ये अजय की 7वीं सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. 

17 मई को बॉक्स ऑफिस पर होगा कड़ा मुकाबला

5/5
17 मई को बॉक्स ऑफिस पर होगा कड़ा मुकाबला

इसके बाद फिल्म का अगला लक्ष्य 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा, जो वीकेंड पर हो सकता है. हालांकि, 17 मई को 'मिशन इम्पॉसिबल 8' रिलीज हो रही है, जिसका भारत में भी बड़ा क्रेज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन ही 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है. मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;