Kuberaa Box Office Collection Day 1: 20 जून को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. जिनमें से एक बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की इमोशनल कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ है और दूसरी साउथ सुपरस्टार धनुष की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कुबेरा’ है. फैंस दोनों ही फिल्मों को लेकर एक्साइटेड थे. दोनों फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन हमेशा की तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक फिल्म आगे चल रही है तो दूसरी उससे पीछे.
धनुष की फिल्म ‘कुबेरा’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ये साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में नडर आ रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. हालांकि, ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा. बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर अपने साथ रिलीज हुई आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है.
अगर धनुष की फिल्म ‘कुबेरा’ के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो उसने लगभग 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकिय, ये कलेक्शन उनकी पिछली फिल्म 'रायन' के मुकाबले काफी कम रहा, जिसने पहले दिन 15.7 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन इसने पहले दिन आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को पीछे छोड़े दिया, जिसने पहले दिन 11.50 करोड़ की कमाई की. ‘कुबेरा’ के तेलुगु वर्जन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को औसतन 50.19% ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
सुबह के शोज में 38.94%, दोपहर में 54.58% और शाम को 57.04% ऑक्यूपेंसी देखी गई. भले ही ओपनिंग थोड़ी धीमी रही, लेकिन दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है. खासकर दक्षिण भारत में फिल्म को मजबूत शुरुआत मिली है. ‘कुबेरा’ में धनुष एक भिखारी के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने असल जिंदगी में काफी मेहनत की. फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. सबको उनका किरदार काफी पसंद आया.
फिल्म में धनुष का किरदार काफी अलग और चुनौतीपूर्ण है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को बहुत पसंद आया है. फिल्म को सुनील नारंग और पुष्कुर राममोहन राव ने ‘अमीगोज क्रिएशन्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म रिलीज के दिन धनुष अपने बेटे लिंगा के साथ चेन्नई के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन थिएटर में ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने पहुंचे. थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, फैंस ने दीवारें चढ़कर उन्हें देखने की कोशिश की. धनुष जब बाहर आए तो उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.
धनुष का इमोशनल चेहरा कैमरे में कैद हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. बाद में सिक्योरिटी टीम को भीड़ संभालनी पड़ी. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने UA सर्टिफिकेट तो दे दिया, लेकिन 19 सीन काटे गए. इन कट्स के बाद फिल्म की कुल लंबाई 13 मिनट 41 सेकंड कम कर दी गई. अब सभी की नजरें वीकेंड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं. अगर शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है, तो ये धनुष की पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़