Advertisement
trendingPhotos2769478
photoDetails1hindi

Cannes 2025: दूसरे दिन भी रेड कार्पेट पर छाईं मिसेज बच्चन, ट्रेडिशनल लुक के बाद मॉडल लुक में बिखेरा जलवा

Cannes 2025 Aishwarya Rai Look Day 2: ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में छा गईं. इस इवेंट में उनके लुक का फैंस को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार भी उन्होंने अपने शानदार स्टाइल से सबका दिल जीत लिया. पहले दिन ऐश्वर्या खूबसूरत व्हाइट साड़ी में अपने ट्रेडिशनल अवतार से हर किसी का ध्यान खींचती नजर आईं. तो वहीं, दूसरे दिन उन्होंने अपने मॉडर्न लुक से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा. हर किसी निगाहें बस उन्हीं पर टिकी रह गईं. 

ऐश्वर्या राय का कान्स लुक

1/5
ऐश्वर्या राय का कान्स लुक

ऐश्वर्या राय ने कान्स के पहले दिन अपने ट्रेडिशनल लुक से हर किसी का दिल जीता. उन्होंने इस लुक को 500 कैरेट से ज्यादा रूबी और डायमंड ज्वेलरी से कंप्लीट किया था, जो 18 कैरेट सोने में जड़े थे. कान्स के रेड कार्पेट पर जब उन्होंने ये लुक फ्लॉन्ट किया, तो लोग बस उन्हें ही देखते रह गए. फिल्म 'द हिस्ट्री ऑफ साउंड' की स्क्रीनिंग के लिए उनका ये अंदाज सबसे हटके और शाही नजर आया. उनकी साड़ी और मांग में सिंदूर ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.  

दूसरे दिन भी बिखेरा जलवा

2/5
दूसरे दिन भी बिखेरा जलवा

ऐश्वर्या राय दूसरे दिन भी रेड कार्पेट अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. इस दिन उन्होंने फेमस डिजाइनर गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ ब्लैक गाउन पहना. इस गाउन के साथ उन्होंने एक ओवरसाइज्ड व्हाइट श्रग भी कैरी किया, जिससे उनका लुक और स्टाइलिश लग रहा था. वो 'कलर्स ऑफ टाइम' फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं और जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंचीं, सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गईं. फोटोग्राफर्स ने उनके हर पोज को कैमरे में कैद किया. 

बेटी आराध्या के साथ मारी थी एंट्री

3/5
बेटी आराध्या के साथ मारी थी एंट्री

सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थीं. आराध्या ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था. ब्लैक टॉप, जेगिंग्स और लॉन्ग कोट के साथ ब्लैक बूट्स पहन रखे थे. मां-बेटी की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही थी और दोनों के स्टाइल ने सबको इंप्रेस कर दिया. ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर आराध्या का हाथ थामे नजर आईं. उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने पोज दिए और अपनी स्माइल से सबका दिल जीत लिया. 

फैंस को भाया ऐश्वर्या राय अंदाज

4/5
फैंस को भाया ऐश्वर्या राय अंदाज

रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय इंटरनेशनल स्टार्स कारा डेलेवीन और हेलेन मिरेन के साथ भी नजर आईं. तीनों ने साथ में पोज दिए और ये पल वहां मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद खास बन गया. ऐश्वर्या के गाउन लुक की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. हर कोई उनके इस लुक से काफी इंप्रेस नजर आया. फैंस ने उन्हें स्टनिंग, गॉर्जियस और ब्यूटीफुल जैसे शब्दों से नवाजा. हर कोई उनके स्टाइल और ग्रेस की बात कर रहा है. लोगों को उनका देसी और वेस्टर्न दोनों अंदाज खूब भाया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लुक

5/5
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लुक

कान्य में ऐश्वर्या के दूसरे दिन का लुक भी तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के लुक्स और उनकी बेटी के साथ बॉन्ड को लेकर काफी बातें हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मदर इज बैक', तो किसी ने लिखा, 'मां-बेटी की जोड़ी दिल छू गई'. ऐश्वर्या की सादगी और खूबसूरती दोनों की खूब तारीफ हो रही है. फैंस हर साल उनके कान्स लुक का इंतजार करते हैं और वे कभी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं. इस बार भी उन्होंने किसी को निराश नहीं किया. फिर चाहे वो ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;