Must Watch Family Film: अगर आप किसी ऐसी फिल्म की तलाश कर रहे हैं जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकें तो, ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. इसमें परिवार के वो सभी इमोशंस कूट-कूटकर दिखाए गए हैं.हमारे समाज में कई बार ऐसा देखा गया गया है कि बच्चे बड़े होते ही मां-बाप से किनारा कर लेते हैं. लेकिन मां-बाप ताउम्र बच्चों से उतना ही लगाव करते हैं जितना वो करते थे.ऐसी ही एक मां की कहानी है ये फिल्म. जो आपको भावनाओं के समंदर में इस कदर डुबा देगी कि आपकी आंखें भर आएंगी. साथ ही एक ऐसा मैसेज भी देकर जाएगी जिसे हर किसी को याद रखना चाहिए.
1 घंटा 38 मिनट की इस फिल्म में जीवन का वो सार दिखाया गया है जो हर बच्चे और उसके मां-बाप को देखना चाहिए. पेरेंट्स का बच्चों के लिए प्यार हमेशा निस्वार्थ होता है. लेकिन कई बार बच्चे इतने बुरे निकल जाते हैं कि मां-बाप को अपनी औलाद पर पछताना पड़ता है.
रिश्ते के इसी धागे से बनी इस फिल्म का नाम 'अचारी बा' है. इस फिल्म में लीड रोल में नीना गुप्ता है. उनका एक बेटा है जिसका रोल वत्सल सेठ ने निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि मां गांव में रहती हैं और उसका बेटा अपनी वाइफ और बेट के साथ मुंबई में लैविश लाइफ जी रहा है.
बेटे ने अपनी मां से बीते 10 साल से बात नहीं की है. लेकिन ऐसा एक दिन भी नहीं गया जिस दिन अपने बेटे को उसने याद नहीं किया हो. यहां तक कि इस आस में हमेशा फोन का बैलेंस कराती रहती है कि ना जानें कब उसके बेटे का फोन आ जाए.
मां का रोल निभा रही नीना गुप्ता गांव की दो औरतों के साथ मिलकर अचार का बिजनेस चलाती हैं. जिससे उसकी आमदनी होती है और खर्चा पानी निकल जाता है. तभी अचानक एक दिन उसके बेटे का फोन आता है. वो खुशी के मारे उछल पड़ती है. बेटा उससे कहता है कि वो बिजी है तो खुद तो नहीं आ पाएगा. लेकिन टिकट भेज रहा है तो वो आ जाए.
आनन-फानन में नीना गुप्ता अपने बेटे के पास मुंबई पहुंचती है. बच्चों के साथ डिनर करते वक्त उसे पता चलता है कि उसके बेटा और बहू घूमने के लिए दार्जिंलिंग जा रहे हैं. इसी वजह से उसने उसे यहां बुलाया है ताकि वो उसके पेट डॉग की देखभाल कर सके. नीना बेटे से तो कुछ नहीं कहती और अगले दिन सभी लोग उसे पेट डॉग के साथ छोड़कर घूमने निकल पड़ते हैं.
उसे पेट डॉग से डर लगता है लेकिन धीरे-धीरे वो डॉग उसका सबसे अच्छा दोस्त बन जाता है.वहीं आसपास के पड़ोसियों से भी उसकी दोस्ती हो जाती है और वो सभी की सलाह पर अचार के कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेती है. इसके बाद जब उसका बेटा वापस आता है और क्या हंगामा होता वो देखने लायक है.
'अचारी बा' फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है.इस फिल्म को रिलीज होते ही खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं ये फिल्म 14 मार्च को आई थी और आते ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़