South Action Thriller Movie: अगर आप किसी नई सस्पेंस थ्रिलर क्राइम ड्रामा फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो ये मूवी आपके लिए परफेक्ट है.इसकी कहानी ऐसी है जो आपको अंदर से झनझोर कर रख देगी. इसके साथ ही एक्शन और थ्रिल ऐसा है जो आपके पैरों तले जमीन खिसका देगा.
2 घंटा 14 मिनट की इस सस्पेंस से लबालब फिल्म का नाम 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' है. फिल्म में कुंचाको बोबन,प्रियामणि,जगदीश और विशाक नायर मेन लीड में हैं. वहीं, फिल्म का निर्देशन जीतू अशरफ ने किया है.
इस फिल्म के पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है और उसके बाद जो दूसरा सीन आता है वो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. फिल्म के पहले सीन में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में है और सुसाइड नोट लिख रहा है.
इसके बाद वो अचानक उठता है और पंखे से लटककर फांसी लगा लेता है. लेकिन इसके बाद तीसरे सीन में जैसे ही कैमरा घूमता है तो आप देखेंगे कि काउच पर कई लोग बैठे हुए हैं और इस नजारे को देख रहे हैं. ये सीन फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया गया है कि आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा.
इस फिल्म की कहानी ऐसे ऑफिसर की है जो अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित है.अपराध के खिलाफ लड़ता है. फिल्म में ऐसे तेज तर्रार एक्शन सीक्वेंस और कई ऐसे इमोशनल सीक्वेंस हैं जो आपको हिलाकर रख देंगे.साथ ही एक अधिकारी के व्यक्तिगत संघर्ष को भी दिखाती है.
ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 20 फरवरी को स्ट्रीम हुई थी. देखते ही देखते ये नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी जबरदस्त 7.6 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़