Advertisement
trendingPhotos2813496
photoDetails1hindi

गांव का लुक छोड़ ड्रेस में नजर आईं 'पंचायत' की क्रांति देवी, बिनोद भी लगा एकदम अलग, Season 4 स्क्रीनिंग PHOTOS

Panchayat Season 4 Screening: मोस्ट अवेटेड सीरीज 'पंचायत सीजन 4'(Panchayat Season 4) की मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान इस सीरीज का हर किरदार इस स्क्रीनिंग में चार चांद लगाने पहुंचा. चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि कौन सा सितारा किस लुक में स्पॉट हुआ.

नहीं दिखीं नीना गुप्ता, जितेंद्र और रघुवीर

1/5
नहीं दिखीं नीना गुप्ता, जितेंद्र और रघुवीर

'पंचायत सीजन 4' की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई. हालांकि इस स्क्रीनिंग में शो के लीड एक्टर नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और जितेंद्र सिंह के अलावा बाकी पूरी स्टारकास्ट पहुंचीं.

क्रांति देवी का न्यू लुक

2/5
क्रांति देवी का न्यू लुक

सबसे पहले देखिए इस सीरीज में क्रांति देवी का रोल निभाने सुनीता राजवर का ये लुक. ग्रीन कलर की ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के शूज पहनकर सुनीता इस स्क्रीनिंग में पहुंचीं. उनके चेहरे की खुशी साफ बता रही है कि वो इस शो को लेकर कितना एक्साइटेड हैं.

अशोक पाठक

3/5
अशोक पाठक

अब जरा देखिए इस शो में बिनोद का रोल निभाने वाले अशोक पाठक का ये लुक. अशोक पाठक ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट कलर की शर्ट और मैचिंग शूज पहनकर इसकी स्क्रीनिंग में पहुंचे और जमकर पोज दिए.

 

फैजल मलिक

4/5
फैजल मलिक

इस सीरीज में लोगों ने प्रहलाद चा का रोल निभाने वाले फैजल मलिक का लुक भी काफी इंप्रेसिव है. व्हाइट कलर की प्रिटेंड शर्ट के साथ उसी रंग के शूज और ब्लैक पैंट पहनकर पहुंचे.'पंचायत' वेब सीरीज का चौथा पार्ट प्राइम वीडियो पर 24 जून को स्ट्रीम होगा.इसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस शो के अब तक के तीनों सीजन हिट हो चुके हैं. 

प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

5/5
प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

इस शो के समय से पहले आने को लेकर और भी ज्यादा बज बना हुआ है.इस शो में एक गांव की कहानी दिखाई गई है. जो गांव के प्रधान के इर्द गिर्द घूमती है. इस बार ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि काहनी पंचायत के चुनाव की है. जिसमें एक तरफ मंजू देवी खड़ी हैं तो दूसकी तरफ क्रांति देवी. ऐसे में दोनों की इस भिड़ंत में जीत किसकी होती है इसका खुलासा तो वेब सीरीज में होगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;