Advertisement
trendingPhotos2769133
photoDetails1hindi

8 एपिसोड की वो सीरीज, देखते ही देखते बिछ गए लाशों के ढेर, 122 दिनों से OTT पर सबकी नाक में कर दिया दम, दिमाग फाड़ू है कहानी

2025 Most Watched Series: साल 2025 में कई सारी सीरीज आईं और गई. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जो इस साल सबसे ज्यादा देखी गई. इस सीरीज के पहले सीजन ने ताबड़तोड़ कमाई की थी और दूसरा सीजन उससे भी आगे निकल गया. चलिए आपको इस सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज के बारे में बताते हैं.

हिला देगी दिमाग

1/5
हिला देगी दिमाग

8 एपिसोड के इस सीरीज का जिसने भी पहला पार्ट देखा था वो दूसरा पार्ट देखने के लिए बेचैन हो गया. इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सीरीज को लेकर लोगों के बीच कितना एक्साइटमेंट होगा. इस सीरीज का नाम 'पाताल लोक सीजन 2' है जो इसी साल यानी कि 2025 में स्ट्रीम हुआ.

8 एपिसोड की फाड़ू सीरीज

2/5
8 एपिसोड की फाड़ू सीरीज

17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इस सीरीज के दूसरे पार्ट को उतारा गया. इस सीरीज में पहले पार्ट की तरह लीड रोल में जयदीप अहलावत हैं. जिनकी एक्टिंग के सामने बॉलीवुड के किसी भी एक्टर का टिकना मुश्किल होता है.

ओटीटी पर कर रही राज

3/5
ओटीटी पर कर रही राज

इस सीरीज को ओटीटी पर आए हुए करीबन साढ़े 4 महीने हो चुके है. लेकिन अभी भी इस सीरीज का ओटीटी पर कब्जा बरकरार है. ये प्राइम वीडियो पर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है और 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

 

क्या है पाताल लोक सीजन 2 की कहानी

4/5
क्या है पाताल लोक सीजन 2 की कहानी

इस सीरीज की कहानी एक हाई प्रोफाइल मर्डर से शुरू होती है.जिसमें नागालैंड के एक बिजनेसमैन और राजनेता जोनाथन थॉम की हत्या हो जाती है.इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और उनके जूनियर अंसारी एसीपी बन गए हैं. दोनों इस मामले की जांच करने के लिए नागालैंड जाते हैं. इस बीच कहानी में कई ऐसे षड़यंत्र सामने आते हैं कि आप सीट से चिपके रहेंगे.

 

रेटिंग और रिव्यू

5/5
रेटिंग और रिव्यू

कहानी में कई उतार चढ़ाव है. लेकिन आखिर में ऐसा खतरनाक अनएक्सपेक्टेड सस्पेंस आता है जिसे देखकर आप हिल जाएंगे. इस सीरीज को आईएमडीबी पर जबरदस्त 8.3 की रेटिंग मिली. ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये सीरीज पहले हफ्ते भारत में देखी जाने वाली मोस्ट वॉच्ड सीरीज बन गई है. जिसके पहले हफ्ते में 7.2 मिलियन व्यूअर्स थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;