Advertisement
trendingPhotos2765948
photoDetails1hindi

बड़े खानदान के तीन सितारों ने मिलकर लगाया ऐसा चूना, आते ही फिल्म ने कर दिया बंटाधार, 60 करोड़ के बजट में बटोरे सिर्फ चिल्लर

2025 Disaster Movie: साल 2025 में जितनी फिल्में अभी तक आई हैं उसमें से ज्यादा फिल्मों के ऊपर फ्लॉप का ठप्पा लगा है. ऐसी ही एक और फिल्म के बारे में बताएंगे जो आई तो इस साल लेकिन आते ही ऐसा चूना लगाया कि करोड़ों का नुकसान करा गई. चलिए इस महाबकवास फिल्म के बारे में बताते हैं.

 

सबसे बकवास फिल्म

1/5
सबसे बकवास फिल्म

2 घंटा 22 मिनट की इस फिल्म को जिसने भी देखा उसका दिमाग ही गर्म हो गया. इस फिल्म की कहानी से लेकर छोटी से छोटी चीज इतनी बेकार थी कि इसे लोगों ने देखने के बाद दो कौड़ी तक की फिल्म कह दिया. इसी साल फरवरी में आई मूवी का नाम 'मेरे हसबैंड की बीवी' है.

गलती से भी ना देखना ये मूवी

2/5
गलती से भी ना देखना ये मूवी

इस फिल्म की कहानी में लीड रोल में अर्जुन कपूर है जिसमें इन्होंने अंकुर का रोल प्ले किया है. जबकि उनकी तलाकशुदा वाइफ प्रभलीन कौर के किरदार में भूमि पेडनेकर है. फिल्म में दिखाया गया है कि अर्जुन का भले ही अपनी बीवी से तलाक हो गया है लेकिन वो एक्स वाइफ के हैंगओवर से अभी तक बाहर निकल नहीं पाया है. 

 

तीन सितारों ने किया बंटाधार

3/5
तीन सितारों ने किया बंटाधार

यही वजह है कि वो दोबारा प्यार में पड़ने या फिर शादी के बारे में सोच नहीं पा रहा. एक दिन अंकुर की मुलाकात कॉलेज के जमाने की क्रश अंतरा खन्ना से होती है जिसका रोल रकुल प्रीत ने प्ले किया है. उसके दिल के तार फिर से बज उठते हैं. अंकुर अंतरा को प्रपोज करता ही है कि उसकी जिंदगी में फिर से एक्स वाइ़फ की एंट्री होती है. इस तरह से इस लव ट्राएंगल की कहानी एक अलग मोड़ लेती है.

2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप

4/5
2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप

इस फिल्म का इन तीनों सितारों ने जमकर प्रमोशन किया. लेकिन कोई भी प्रमोशन फिल्म को बूस्ट अप करने में काम नहीं आया. फिल्म आते ही धड़ाम हो गई और करोड़ों का चूना मेकर्स को लगा दिया. इस फिल्म का निर्देशन मुदासिर अजीज ने किया था.

 

बजट 60 करोड़ कमाए चिल्लर

5/5
बजट 60 करोड़ कमाए चिल्लर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म का बजट करीबन 50 से 60 करोड़ था. sacknilk के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10.5 करोड़ किया. वहीं, इस फिल्म को आईएमडीबी पर भी सबसे बेकार 4.4 की रेटिंग मिली.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;