Advertisement
trendingPhotos2754957
photoDetails1hindi

3 सितारों ने मिलकर लगाया ऐसा चूना, आते ही तोड़ा दम, हाल देख कांपा कलेजा, 30 करोड़ बजट में कमाए चंद पैसे

Disaster Movie: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिनेमाघर में आते ही बंटाधार कर देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म हाल ही में आई जिसने मेकर्स को कहीं का नहीं छोड़ा. इस फिल्म में कई सितारे थे. लेकिन थिएटर तक आते ही मूवी ने दम तोड़ दिया.

 

वो सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म

1/5
वो सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म

ये फिल्म साल 2025 की बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म है. इस फिल्म का नाम 'द भूतनी' है. ये मूवी 1 मई को थिएटर में दस्तक दे चुकी है. लेकिन फिल्म का ऐसा हाल हुआ कि उसे देखकर ना केवल मेकर्स बल्कि सितारों की भी रूह कांप गई.

द भूतनी मूवी

2/5
द भूतनी मूवी

इस कॉमेडी हॉरर फिल्म का नाम 'भूतनी' है. इसमें संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इस फिल्म कहानी विंसेट कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की है. जिनके नाम शांतनु और उसके रूममेट्स साहिल और नासिर हैं. 

 

क्या है द भूतनी की कहानी

3/5
क्या है द भूतनी की कहानी

वहां पर एक वर्जिन ट्री है. जिस पर मोहब्बत का साया है. चुड़ैल का रोल मौनी रॉय ने प्ले किया है. ये एक ऐसी आत्मा है जो हर वैलेंटाइन डे पर सच्चे प्यार की तलाश में जागती है. होलिका दहन के दिन ये आत्मा अपने साथ आत्माओं को ले जाती है. इसके बाद इन स्टूडेंट्स की लाइफ में ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं कि फिल्म आगे बढ़ती है.

 

नहीं काम आए ट्विस्ट

4/5
नहीं काम आए ट्विस्ट

इस मूवी में संजय दत्त ने पैरा फिजिस्ट का रोल प्ले किया है जो भूतों को भगाने में माहिर है. संजय सच को सामने लाने और भूतों को भगाने के लिए ऐसी चीजों के इस्तेमाल करते हैं कि आप देखकर शॉक्ड हो जाएंगे.

 

बजट 30 करोड़ कमाए चिल्लर

5/5
बजट 30 करोड़ कमाए चिल्लर

ये फिल्म जब से बॉक्स ऑफिस पर आई है तब से इस का बुरा हाल है. इसका बजट करीबन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 से 30 करोड़ का है. जबकि sacnilk के मुताबिक 1 से 8 मई तक का कलेक्शन टोटल 4.76  करोड़ है. लिहाजा, ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;