Best Horror Comedy Film On OTT: आजकल दर्शक फिल्मों में कुछ नया और अलग देखने की उम्मीद रखते हैं. ऐसे में मकेर्स भी फिल्मों की कहानियों में नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. पहले ऐसा हुआ करता था कि किसी हॉरर फिल्म में एक-दो सीन कॉमेडी के डाल दिया करते थे, ताकि माहौल हल्का हो सके, लेकिन अब बदले समय के साथ डर और कॉमेडी को बराबर रखकर फिल्म बड़े पर्दे या ओटीटी पर उतारी जा रही है. ऐसी ही एक धांसू फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
)
आज कल लोगों को हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का मजा भी चाहिए. ऐसी फिल्मों में सबसे खास बात ये होती है कि वे डर और मजाक दोनों को मजा एक साथ ले सकते हैं. जहां एक तरफ भूत-प्रेत की बातें होती हैं, वहीं दूसरी तरफ हल्के-फुल्के मजेदार सीन भी नजर आते हैं. इस तरह की कहानियां लोगों और परिवारों दोनों को पसंद आती हैं. दर्शकों को इन फिल्मों में कॉमेडी के साथ-साथ थोड़ा मिस्ट्री और रोमांच भी मिलता है. यही वजह है कि हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ जा रही है.
)
आज हम आपको ऐसी ही एक धांसू हॉरर-कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने में आपको यकीनन बहुत मजा आएहा. ये एक तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो 8 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी और लगभग 2 घंटे 38 मिनट की है.इस पिल्म का डायरेक्शन एस.जे. शिवा ने किया है. फिल्म को लक्ष्मैय्या आचारी और जनार्दन आचारी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रवीण, हर्षा केमुडु, जय कृष्णा, विवेक डांडू, अमर लाथु, राम पाटस और शाइनिंग फनी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.
)
इस फिल्म की सबसे खास बात है इसका नाम, जो एक पौराणिक राक्षस 'बकासुर' से लिया गया है, जो हमेशा खाने की तलाश में रहता है. इस फिल्म का नाम ‘बकासुरा रेस्टोरेंट’ है. फिल्म की कहानी कुछ दोस्तों की है जो एक रेस्टोरेंट खोलने का सपना देखते हैं. लेकिन उनकी जिंदगी में एक भूखा भूत आ जाता है, जो उनके जीवन को उलझा देता है. एक दिन ये दोस्त यूट्यूब पर भूतों की वीडियो बना रहे होते हैं और एक दिन उन्हें एक तांत्रिक किताब मिलती है. इसके बाद उनके घर में अजीब घटनाएं होने लगती हैं, जिससे वे डर जाते हैं.
)
कोई हर दिन उनका खाना खाने लगता है. इतना ही नहीं, उनके आस-पास रहने वालों के घरों में भी खाने की चोरी होने लगती है. इसके बाद उनको पता चलता है कि जो भूत इसके घर में आकर बस गया है वो 200 साल से भटक रही एक प्रेत आत्मा है, जिसका नाम ‘बकासुरी’ होता है, लेकिन उनकी खाने की आदत की वजह से हर कोई उसको ‘बकासुर’ बुलाते हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. IMDb पर इसे 8.1 की शानदार रेटिंग मिली है. फिल्म के हर सीन में कुछ नया देखने को मिलता है.
)
अगर फिल्म के बजट और कमाई की बात करें तो करीब 5 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 76 लाख की कमाई ही कर पाई. ये फिल्म थिएटर में ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन ओटीटी पर दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. 8 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो और सन एनएक्सटी पर रिलीज होने के बाद फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बाला सरस्वती की सिनेमैटोग्राफी और विकास बडिसा का म्यूजिक फिल्म को और बेहतर बनाता है. अगर आप हॉरर-कॉमेडी के शौकीन हैं तो एक बार इसको जरूर देखें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़