साउथ के पॉपुलर डायरेक्ट ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' साल 2022 की सुपरहिट बन गई थी. साल 2025 में 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी खुद मुख्य किरदार में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
)
'कांतारा चैप्टर 1' फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर रिलीज की गई थी. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में असली विलने फिल्म की लीड एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत हैं. रुक्मिणी वसंत की सच्चाई सामने आने के बाद फिल्म की पूरी कहानी ही बदल जाती है.
)
फिल्म की शुरुआत में सबकों लगता है कि रुक्मिणी वसंत कांतारा के लोगों की मदद क रही हैं, लेकिन जैसे ही रुक्मिणी वसंत की सच्चाई सामने आती है तो हर कोई हैरान हो जाता है. फिल्म का क्लाइमैक्स इतना शानदार है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
)
फिल्म के आखिरी 15 मिनटका सीन आपको कहीं जाने नहीं देगा. दरअसल आखिरी 15 मिनट में आपको ऋषभ की शानदार एक्टिंग और डायरेक्शन देखने को मिलेगा. बता दें कि 'कांतारा: चैप्टर 1' कन्नड़ भाषा की महाकाव्य कालजयी पर आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म को 10 में से 8.8 IMDB रेटिंग दी गई है.
)
इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत,जयराम और गुलशन देवैया मुख्य किरदार में हैं. 'कांतारा: चैप्टर 1' कंतारा का प्रीक्वल है. 'कांतारा: चैप्टर 1' दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हैं. वहीं साल 2025 की चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है.
)
ऋषभ शेट्टी की फिल्म में शानदार बैकग्राउंड और साउंडट्रैक किया गया है. फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी. फिल्म का साउंडट्रैक और बैकग्राउंड बी. अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़