Advertisement
trendingPhotos2694336
photoDetails1hindi

2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म, बनाने में खर्च हुए 400 करोड़, सिनेमाघरों में आने से पहले कर रही ताबड़तोड़ कमाई; ओपनिंग डे पर तोड़ेगी रिकॉर्ड?

Sikandar Advance Booking: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं, जो 2025 ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री नजर आने वाली है. साथ ही फिल्म में काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. 

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर'

1/5
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर'

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस ग्रिम बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं, जिसके आंकड़ों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर फैंस कितने एक्साइटेड हैं. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस एक्शन ड्रामा ने पहले ही दिन टॉप तीन मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में बंपर एडवांस बुकिंग करते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिए. उम्मीद की जा रही हैं कि फिल्म पहले दिन दी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है. 

बुकमायशो पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है फिल्म

2/5
बुकमायशो पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिकंदर' की अब तक 26,000 टिकटें बेची जा चुकी हैं. उम्मीद है कि शुक्रवार से एडवांस बुकिंग में जबरदस्त उछाल आएगा, क्योंकि आखिरी दो दिनों में कुल एडवांस बिक्री का 70-80% हिस्सा आने की संभावना है. जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई ये बुकमायशो पर ट्रेंड करने लगी. इसके अलावा भी फिल्म को बाकी मल्टीप्लेक्स चेन और सिंगल स्क्रीन सिनेमा में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

हिंदी सिनेमा की बड़ी उम्मीद 'सिकंदर'

3/5
हिंदी सिनेमा की बड़ी उम्मीद 'सिकंदर'

अब देखना ये है कि एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म कहां तक जाती है और रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई करती है. क्या ये इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' को टक्कर दे पाएगी. इस फिल्म के निर्देशक ए. आर. मुरुगदोस हैं, जो बड़े बजट और शानदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में सलमान और रश्मिका मंदाना के अलावा सत्यराज भी नजर आएंगे. इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस उम्मीद माना जा रहा है. सलमान पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर हिट के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

ईद पर धमाका करेगी सलमान खान की 'सिकंदर'

4/5
ईद पर धमाका करेगी सलमान खान की 'सिकंदर'

हालांकि, उनकी पिछली फिल्म 'टाइगर 3' ने अच्छा बिजनेस किया था, लेकिन ये फिल्म सलमान की स्टार पावर और बजट के हिसाब से उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई थी. अगर 'सिकंदर' दर्शकों के बीच अपना पावर दिखा पाती है तो ये बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती है. फिल्म सलमान के लिए एक शानदार कमबैक साबित हो सकती है. 'सिकंदर' में शानदार एक्शन, दमदार डायलॉग और मसाला एंटरटेनमेंट की भरपूर डोज होगी, जो सुपरस्टार के फैंस को पसंद आ सकती है. इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. 

30 मार्च को होगी सिनेमाघरों में देगी दस्तक

5/5
30 मार्च को होगी सिनेमाघरों में देगी दस्तक

फैंस काफी लंबे समय से सलमान खान की इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे थे. अगर आप भी सलमान खान के फैन हैं और उनकी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो बस कुछ दिन और फिर ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में धूम मचाने को रेडी है. आमतौर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, जिससे फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सके. लेकिन ये फिल्म रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस साल ईद पर कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर देते हैं!

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;