Kantara Breaks Record: 11 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' ने झंडे गाड़ रखे हैं. ये वो फिल्म है जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया और उसकी दहाड़ के आगे सारी फिल्में पस्त है.125 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं कि ये खूंखार बन चुकी फिल्म कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुकी है.
)
'कांतारा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 437.65 करोड़ का कलेक्शन अब तक किया है. लिहाजा, ये फिल्म 11 दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर चुकी है.इसके साथ ही ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है.
)
इस फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को ना केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस बल्कि वर्ल्डवाइड भी मात दे दी है. 'कुली' का घरेलू कलेक्शन 336.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड 517 करोड़ था. इसके अलावा 'बाहुबली द बिगनिंग' ने 420 करोड़ का कलेक्शन किया था.
)
जबकि 'सालार पार्ट 1' ने 406 करोड़ 45 लाख का कलेक्शन किया छा.इसके अलावा आमिर खान की 'दंगल' फिल्म ने 387.38 करोड़ का कलेक्शन किया था. साथ ही 'जेलर' ने 348.55 करोड़ का.
)
इसके अलावा छठी फिल्म 'संजू' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस फिल्म ने 342,57 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके अलावा 'महावतार नरसिम्हा' फिल्म को भी कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है. इसका टोटल कलेक्शन 319.88 करोड़ था. इस तरह से ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म 11 दिनों में 7 फिल्मों को रिकॉर्ड को चबा कर नंबर फिल्म बन गई है.
)
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से 11 दिन के कलेक्शन की रफ्तार को देखे तो इतना तो जरूर है कि इसे रोकना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन सा लग रहा है.खास बात है कि दीवाली पर भी इस फिल्म को कमाई करने का बेहतरीन मौका मिल सकता है. फिल्म तो कई रिलीज हो रही हैं लेकिन, इसकी मजबूत पकड़ पर शायद बिल्कुल भी बाकी फिल्मों का असर ना पड़े.इस फिल्म की IMdb रेटिंग 8.6 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़