Advertisement
trendingPhotos2761347
photoDetails1hindi

1 घंटा 58 मिनट की रोंगटे खड़े कर देने वाली वो फिल्म, 2 कत्ल...शक के घेरे में 25 लोग,पर नहीं है कोई क्लू, OTT पर आते ही कर रही ट्रेंड

Most Watched Crime Thriller: अगर आप सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म में ना केवल क्राइम मर्डर की कहानी को दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है बल्कि कुछ ऐसा दिखाया गया है कि आपको दिमाग के सारे घोड़े इस क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर को सुलझाने में लगाने पड़ेंगे. 

साउथ की सबसे फाड़ू कहानी

1/6
साउथ की सबसे फाड़ू कहानी

1 घंटा 58 मिनट की ये तमिल एक्शन सस्पेंस थ्रिलर 2025 में आई है. इस फिल्म का डायरेक्शन Ilayaraja Kaliyaperuma ने किया है. जिसमें लीड रोल में Sibi Sathyaraj हैं. फिल्म में ये इंस्पेक्टर के रोल में है जो कहानी में मर्डर गुत्थी की सुलझाने में लगे हुए हैं.

क्या है टेन ऑवर्स की कहानी

2/6
क्या है टेन ऑवर्स की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर की है. जिसका नाम कैस्ट्रो है. कहानी कुछ ऐसी है कि पुलिस को एक लड़की के मिसिंग होने की शिकायत मिलती है. इनवेस्टिगेशन के दौरान कैस्ट्रो को पता चलता है कि लड़की किडनैप हो गई है और ये सब कुछ प्री-प्लान है. उसी रात को एक आदमी पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करता है.

क्या आपको देखनी चाहिए टेन ऑवर्स

3/6
क्या आपको देखनी चाहिए टेन ऑवर्स

कहता है कि एक लड़की को चलती हुई बस में टॉर्चर किया जा रहा है. यहां तक कि बस का नाम और नंबर प्लेट की डिटेल भी देता है. इसके बाद पुलिस बस को ट्रैक करती है और हाईवे पर दौड़ रही बस को बीच रास्ते रुकवाती है.

रात में हुआ डबल मर्डर

4/6
रात में हुआ डबल मर्डर

तब देखती है कि बस में एक मर्डर हो जाता है और वो शख्स लड़का है. लेकिन किसी भी लड़की को बस में कोई भी हार्म नहीं होता है. इसके बाद पुलिस बस में मौजूद सभी 25 पैसेंजर को शक के घेरे में अपनी कस्टडी में लेती है. इसके बाद पुलिस को पता चलता है कि जो पुलिस को उस लड़की के बारे में फोन करके जानकारी दे रहा था वो कोई और नहीं बस में जिस व्यक्ति की मौत हो गई वही है. 

टेन ऑवर्स कहां देखें

5/6
टेन ऑवर्स कहां देखें

इसके बाद पूछताछ में कुछ यात्रियों पर शक होता है. इसके बाद कहानी में कुछ ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते है कि कहानी और भी ज्यादा उलझ जाती है.ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 9 मई को आई है. आते ही इस फिल्म ने ऐसा कब्जा जमाया कि टॉप 10 में नंबर 3 पर ट्रेंड कर रही है.

ओटीटी पर आते ही जमाया कब्जा

6/6
ओटीटी पर आते ही जमाया कब्जा

इस फिल्म को ओटीटी पर आते ही जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि ये फिल्म हिंदी भाषा में मौजूद नहीं है. लेकिन अगर आप फिर भी देखना चाहते है तो इंग्लिश सबटाइटल के साथ इसल धांसू फिल्म को देख सकते हैं. इसकी आईएमडीबी पर रेटिंग 5.8 है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;