Advertisement
trendingPhotos2806735
photoDetails1hindi

2 घंटा 15 मिनट की वो खतरनाक फिल्म, चुन चुनकर लोगों को मार रहा सीरियल किलर, 8 मर्डर और 40 सस्पेक्ट, पुलिस से डेढ़ स्याणा है कातिल

OTT Trending Crime Thriller Film: अगर आप किसी खतरनाक कहानी को देखना चाहते हैं तो एक बार ओटीटी पर आई इस लेटेस्ट फिल्म को देख लें. इस फिल्म में वो सारा मसाला है जो आपके दिन का चैन और रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी है. इस फिल्म का एक-एक सीन है जो आपको अंदर तक हिलाकर रख देगा.

 

आते ही बनीं नंबर 1

1/5
आते ही बनीं नंबर 1

साल 2025 में आई इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने ओटीटी पर आते ही बवाल मचा दिया है. इस फिल्म को देखने वालों की होड़ इस तरह मची है कि ये फिल्म आते ही ओटीटी पर नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए हैं. इस फिल्म का हर एक सीन फाड़ू है.

 

साउथ की सबके खतरनाक फिल्म

2/5
साउथ की सबके खतरनाक फिल्म

इस धांसू फिल्म का नाम 'इलेवन' है. फिल्म की कहानी और डायरेक्शन लोकेश ने किया है. ये फिल्म तमिल और तेलुगू दोनों भाषाओं में शूट हुई है. फिल्म में नवीन चंद्रा और रेया हरि लीड रोल में हैं. खास बात है कि ये फिल्म थिएटर में धूम मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है.

क्या है इलेवन फिल्म की कहानी

3/5
क्या है इलेवन फिल्म की कहानी

2 घंटा 15 मिनट की इस मूवी की कहानी एक सिरफिरे सीरियल किलर की है. जो जुड़वा भाई-बहनों को एक-एक कर अपना शिकार बना रहा है. ये जो भी ट्वविंस देखता है उसे बेहरमी से हत्या कर देता है. फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि मास्क पहने हुए एख शख्स कार से उतरता है. जिसके बाद वो कार की डिक्की में रखे शव को नीचे उतारा और जला दिया. शहर में 8 मर्डर हो चुके हैं और 40 सस्पेक्ट हैं.

 

शहर में घूम रहा सीरियल किलर

4/5
शहर में घूम रहा सीरियल किलर

इस सीरियल किलर को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारी अरविंद को जिम्मा दिया जाता है. अरविंद को जैसे ही पता चलता है कि किलर कौन है तो फिल्म की पूरी कहानी पलट जाती है. इसके बाद कहानी के क्लाइमेक्स में ऐसा खुलासा होता है जो आपके पैरों तले जमीन खींच लेगा.

7.6 है रेटिंग

5/5
7.6 है रेटिंग

ये फिल्म आपकी एक सेकेंड के लिए भी पलक झपकने नहीं देगी. इस मूवी जो किलर होता है उसका नाम जानकर तो आपको होश ही उड़ जाएंगे. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.6 की तगड़ी रेटिंग मिली है.इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;