Biggest Singer: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम सितारे ऐसे हैं जो कम उम्र में शोहरत की ऊंचाइयों तक पहुंचे. इन्हीं सितारों में एक 25 साल की सिंगर है जो अपनी मधुर आवाज से लोगों को कई साल से मंत्रमुग्ध कर रही हैं. अपनी आवाज के अलावा सादगी और साफ दिल की वजह से लोगों की फेवरेट बनी हुई है. चलिए आपको इस सितारे के बारे में बताते हैं.
)
25 साल की इस सिंगर का नाम मैथिली ठाकुर है. बिहार की रहने वाली मैथिली कई साल पहले दिल्ली के नजफगढ़ में परिवार के साथ शिफ्ट हो गईं. जिसकी वजह परिवार की आर्थिक दिक्कतें थीं. मैथिली के पिता रमेश ठाकुर बेरोजगार थे. मैथिली को बचपन से ही गायकी का काफी शौक था.
)
लिहाजा, मैथिली के पिता रमेश ही उनके म्यूजिक टीचर और मेंटर थे. जबकि मैथिली की मां पूजा ठाकुर घर पर रहकर ही परिवार का सपोर्ट करती थीं. मैथिली के दो भाई हैं जिनका नाम- ऋषभ और अयाची है. परिवार की दिक्कतों की वजह से मैथिली ने 5वीं क्लास तक घर पर रहकर ही पढ़ाई की.इसके बाद एमसीडी स्कूल में 12-13 साल में दाखिला लिया. म्यूजिक के प्रति अपनी दीवानगी की वजह से इन्हें बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से स्कॉलरशिप मिल गई.
)
अपने गायन को और बेहतरीन करने में मैथिली को सपोर्ट उनके पिता और उनकी ग्रैंड मदर ने किया. यंग एज में मैथिली ने क्लासिकल और फोक म्यूजिक में ट्रेनिंग ली.अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से मैथिली ने लोक गीत यानी कि फोक म्यूजिक में इतना नाम कमाया कि आज वो किसी भी पहचान ही मोहताज नहीं है.
)
इस दौरान मैथिली को कई सारे रियिलिटी शोज के ऑफर मिले. लेकिन, सभी को रिजेक्ट कर दिया. जिसमें 'सा रे गा मा पा', 'लिटिल चैम्स', 'इंडियन आइडल जूनियर' शामिल है. लेकिन, साल 2017 में आए 'द राइजिंग स्टार' में शामिल हुईं और पहली रनरअप बनीं. उस वक्त वो 11वीं क्लास में थीं.
)
मैथिली के स्टारडम को बढ़ावा देने में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा हाथ है. इन्होंने यूट्यूब और फेसबुक पर अकाउंट बनाया. जहां पर अपनी मधुर आवाज में कई सारे गाने शेयर किए. देखते ही देखते मैथिली सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. यहां तक कि विदेशो में भी परफॉर्म कर चुकी हैं.
)
रिपोर्ट्स के मुताबिक मैथिली मैथिली शोज के करीबन 5-7 लाख रुपये लेती हैं. खबरों की मानें तो इनकी नेटवर्थ करीबन 10 करोड़ है. खास बात है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मैथिली ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और उसका सीधे तौर पर बॉयकॉट किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़