Advertisement
trendingPhotos2764011
photoDetails1hindi

'बदन पे सितारे' लपेटे हुए Naagin एक्ट्रेस ने ढाया कहर, पहने मैचिंग हाई हील्स, चौथी फोटो पर अटक जाएंगी निगाहें

Mahira Sharma Photoshoot: 'नागिन 3' और 'बिग बॉस 13' जैसे शोज में जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक्ट्रेस की चौथी फोटो तो इतनी कमाल है कि आपकी भी निगाहें अटक ही जाएंगी.

वायरल हुईं माहिरा शर्मा की तस्वीरें

1/5
वायरल हुईं माहिरा शर्मा की तस्वीरें

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में शिरकत की थी. इस दौरान 'नागिन 3' एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लगीं. अब माहिरा ने इस दौरान करवाए गए फोटोशूट की तस्वीरों की झलक इंस्टाग्राम पर दिखा दी है. बता दें कि माहिरा को लोग टीवी की करीना कपूर कहते हैं क्योंकि काफी हद तक उनके नैन-नक्श बेबो जैसे ही हैं. नीचे नजर डालिए माहिरा की लेटेस्ट तस्वीरों पर...

माहिरा शर्मा ने पहनी खूबसूरत साड़ी

2/5
माहिरा शर्मा ने पहनी खूबसूरत साड़ी

माहिरा शर्मा को एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा 'नागिन 3' और सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में देखा जा चुका है. सामने आई तस्वीरों में माहिरा ने स्टाइलिश अंदाज में ट्रेडिशनल अवतार को फ्लॉन्ट किया है. माहिरा ने पीच रंग की सीक्वेंस वाली साड़ी कैरी की हुई है. 

माहिरा शर्मा का खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन

3/5
माहिरा शर्मा का खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन

नई तस्वीरों में माहिरा शर्मा के ब्लाउज का डिजाइन तो देखते ही बन रहा है. एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक में इस ब्लाउज डिजाइन ने चार चांद लगा दिए हैं. एक्ट्रेस के ब्लाउज का बैक साइड काफी स्टाइलिश है.  

'नागिन' एक्ट्रेस ने जब लहराया अपना पल्लू

4/5
'नागिन' एक्ट्रेस ने जब लहराया अपना पल्लू

इस लुक में माहिरा शर्मा ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. अपना पल्लू लहराते हुए माहिरा ने कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर लोग लगातार कमेंट्स और लाइक्स किए जा रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट किया है, 'एक एक तस्वीर निहार रहा हूं.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?'

माहिरा शर्मा के स्टाइलिश ज्वेलरी और हाई हील्स

5/5
माहिरा शर्मा के स्टाइलिश ज्वेलरी और हाई हील्स

एक्ट्रेस ने पीच कलर की साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी ही कैरी किया है. वहीं उनकी बेली चैन ने तो कहर ही ढा दिया है. माहिरा के पेंसिल हाई हील्स भी बेहद ही स्टाइलिश हैं. एक्ट्रेस का पूरा का पूरा लुक परफेक्ट है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;