Advertisement
trendingPhotos2813391
photoDetails1hindi

4 मिनट 49 सेकेंड का वो गाना, जिसमें बेटे की मौत की दिखी थी तड़प, सुनते ही टपकने लगे थे लोगों के आंसू, बन गया था ब्लॉकबस्टर

Bollywood Superhit Songs: कुछ गाने ऐसे होते हैं जिनके शब्द ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाती है. आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बताते हैं जो बना तो आज से कई साल पहले था. लेकिन आज भी जैसे ही ये गाना बजता है तो लोगों की आंखों से आंसू टपकने लगते हैं. 

सबसे रुलाऊ गाना

1/5
सबसे रुलाऊ गाना

ये गाना है 'चिट्ठी ना कोई संदेश'.इस गाने को मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह ने गाया था. जिसे आपने काजोल की फिल्म 'दुश्मन' में सुना था. जगजीत सिंह ने इस फिल्म में इस गाने को इस तरह से गाया कि लोगों की रूह ही छू गए. 

भर गया था लोगों का दिल

2/5
भर गया था लोगों का दिल

ना केवल इस फिल्म में इस गाने ने लोगों को रुलाया बल्कि आज भी इस गाने को सुन लोगों का दिल भर आता है. इस गाने में जितना दर्द भरा है उतना ही दर्द तब फिल्म में दिखाया गया है जब ये गाना बजता है. कहा जाता है.ये वो गाना है जिसके शब्दों और आवाज दोनों में जगजीत सिंह का दर्द छलकता है.

रूह कपाने वाला गाना

3/5
रूह कपाने वाला गाना

 इस दर्द से उबरने में उन्हें सालों लग गए थे. ये गाना 'दुश्मन' फिल्म में तब बजता है जब मूवी में काजोल की बड़ी बहन की मौत हो जाती है. उस दर्द से परिवार का हाल कैसा है वो दिखाया गया है.

बेटे को किया था डेडिकेट

4/5
बेटे को किया था डेडिकेट

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि इस गाने को जगजीत सिंह ने अपने बेटे को डेडिकेट किया था. जगजीत और उनकी वाइफ चित्रा का एक बेटा विवेक सिंह था. एक सड़क हादसे में उनके बेटे की 1990 में मौत हो गई थी. जवान बेटे के चले जाने का दुख इतना ज्यादा था कि उसने इन दोनों को अदंर तक तोड़कर रख दिया था. 

 

4 मिनट 49 सेकेंड का हार्ट ब्रोकन गाना

5/5
4 मिनट 49 सेकेंड का हार्ट ब्रोकन गाना

इस भयानक हादसे के बाद जगजीत सिंह ने ना केवल अपनी गायिकी बल्कि पेशे से भी दूरी बना ली थी. लेकिन, इतने बड़े हादसे के बाद भी उन्होंने वापसी की. जिस गाने को उन्होंने पहली बार गाया वो चिट्ठी ना कोई संदेश था.ये गाना हिट रहा और लोगों को खूब पसंद भी आया. ये गाना 4 मिनट 49 सेकेंड का है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;