Bollywood Famous Singer Daughter: बॉलीवुड में 90 के दशक का दौर संगीत की दुनिया में बेहद खास था. इस दौर में कई नामी म्यूजिक कंपोजर्स और सिंगर्स ने अपनी पहचान बनाई. उन्हीं में से एक सिंगर ने कई फिल्मों के गानों से लेकर रियलिटी शोज तक हर जगह अपनी खास जगह बनाई. उनके यूनिक अंदाज और आवाज को आज भी खूब पसंद किया जाता है. उनको अक्सर ही सिंगिंग रियलिटी शोज में देखा जाता है, लेकिन उनके परिवार की झलक कम ही देखने को मिलती है. हालांकि, इन दिनों उनकी बेटी सुर्खियों में छाई हुई है.
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई जाने-माने सितारे और सिंगर्स हैं, जो लाइमलाइट में रहते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में फैंस बेहद ही कम जानते हैं. आज हम आपको हिंदी सिनेमा के एक ऐसी ही मशहूर सिंगर की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अचानक ही अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं. दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिनमें वो सिंगर अपने परिवार के साथ नजर आए थे, जहां उनकी छोटी बेटी ने खूब लाइमलाइट बटोरी.
जी हां, आपने एक दम सही समझा हम यहां दशकों से अपनी दमदार आवाज के दम पर हिंदी सिनेमा से लेकर फैंस के दिलों पर राज करने वाले अनु मलिक की छोटी बेटी अदा मलिक की बात कर रहे हैं. वो हाल ही में अपने परिवार के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां सबसे ज्यादा लाइमलाइट उनकी छोटी बेटी अदा ने बटोरी. 5 अक्टूबर, 1996 को मुंबई में जन्मीं अदा अपनी खूबसूरती में इंडस्ट्री की अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. वो फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
अनु मलिक की दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी अनमोल मलिक उन्ही की तरह सिंगर हैं, जबकि उनकी छोटी बेटी अदा फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं. अदा ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से पूरी की है. इतना ही नहीं, अदा ने अपने करियर में कई बड़े फैशन शो में भाग लिया है और अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को काफी इंप्रेस किया. उन्होंने अपने डिजाइनों को बड़े मंचों पर पेश किया है.
साथ ही उन्होंने कई बड़े सितारों के लिए खास ड्रेस डिजाइन किए हैं. हाल ही में उन्होंने एक मशहूर एक्ट्रेस के लिए ओरिगेमी ड्रेस डिजाइन की, जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली. उनके डिजाइनिंग के अंदाज को लोग खूब पसंद करते हैं और उन्हें एक स्टाइल आइकन भी मानते हैं. फैशन डिजाइनिंग के अलावा, अदा मलिक सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. वे अपने वेकेशन, फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है.
उनका स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाता है. वे अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स के लिए जानी जाती हैं और फैंस को नए-नए ट्रेंड्स दिखाती रहती हैं. अदा अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने अपने फैशन ब्रांड को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और वे एक सफल फैशन डिजाइनर के तौर पर पहचान बना चुकी हैं. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी उनके डिजाइनों को पसंद करते हैं और उनके आउटफिट्स को कैरी करते हैं. अदा का सपना है कि वो खुद की एक बड़ी फैशन लाइन लॉन्च करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़