Advertisement
trendingPhotos2766783
photoDetails1hindi

खाना खाने के बाद पेट में बनने लगती है भयंकर गैस? इन 3 आसान नुस्खों से पाएं तुरंत राहत!

खाना खाने के बाद गैस बनना एक आम समस्या है, लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो आपको चिंता करने की जरूरी है. कई बार खाना खाने के बाद इतना गैस बनने लगता है कि पेट फूलना, भारीपन, डकार या जलन जेसी तकलीफ हो जाती है. ऐसे में इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है.  

पेट में गैस के लिए घरेलू उपचार

1/5
पेट में गैस के लिए घरेलू उपचार

खाना खाने के बाद गैस बनने की समस्या से राहत पाने के लिए आपको किसी महंगी दवाइयों की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही कुछ घरेलू उपायों से राहत पा सकते हैं. इसे खबर में हम आपको ऐसे में 3 असरदार उपायों के बारे में बताएंगे, जो आपको गैस से तुरंत राहत दिला सकता है. 

 

अजवाइन और काला नमक

2/5
अजवाइन और काला नमक

खाना खाने के बाद अजवाइन और काला नमक का चूर्ण गैस से राहत दिला सकता है. अजवाइन डाइजेशन सिस्टम को एक्टिव करती है और गैस को बाहर निकालने में मदद करती है. वहीं काला नमक सूजन और एसिडिटी कम करता है. आधा चम्मच इस चूर्ण को चबाकर गुनगुने पाने के साथ खा लें. 

 

हींग का पानी

3/5
हींग का पानी

हींग में एंटी-ब्लोटिंग गुण होते हैं, जो गैस बनने की प्रक्रिया को रोकता है. यह डाइजेस्टिव गुस को बढ़ाता है और गैस से तुरंत आराम दिलाता है. इसके लिए आप गुनगुने पानी में एक चुटकी हींग मिलाकर खाने के बाद पी लें. 

 

सौंफ और मिश्री

4/5
सौंफ और मिश्री

खाने के बाद 1 चम्म्च सौंफ में थोसा मिश्री मिलाकर चबाएं, इससे भी गैस से राहत मिल सकती है. सौंफ पेट को ठंडक प्रदान करता है और गैस और एसिडिटी से आराम दिलाता है. 

 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;