Advertisement
trendingPhotos2771918
photoDetails1hindi

32 साल पहले आया था वो सबसे विवादित गाना, सुनकर लोग बंद कर लेते थे कान, बिके थे 1 करोड़ कैसेट, राइटर को देनी पड़ गई थी सफाई

Bollywood Superhit Song: कई गाने ऐसे होते हैं जिनकी गूंज सालों तक सुनाई देती है. आज हम आपको बॉलीवुड के उस गाने के बारे में बताएंगे जो 32 साल पहले आया था. इस गाने में बॉलीवुड की उस वक्त की टॉप होरोइन का साथ गाने में उस हीरोइन ने दिया था जो बिन ब्याही मां बन गई थीं. गाने पर खूब बवाल हुआ. लेकिन गाना आज बॉलीवुड के बिगेस्ट हिट गाने में काउंट किया जाता है. चलिए आपको बॉलीवुड के सबसे विवादित गाने के बारे में बताते हैं.

सबसे विवादित गाना

1/6
सबसे विवादित गाना

जिस गाने की बात हो रही है वो साल 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' का है. इस गाने में माधुरी दीक्षित के साथ नीना गुप्ता ने ऐसे ठुमके लगाए थे कि गाने के बोल से लेकर गाने का डांस देखकर लोगों के होश ही उड़ गए थे. यहां तक कि इस गाने को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे कंट्रोवर्शियल गाना भी कहा गया.

32 साल पहले आया था वो गाना

2/6
32 साल पहले आया था वो गाना

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां पर जिस गाने की बात कर रहे हैं वो 32 साल पहले आया था. इस गाने के बोल भी ऐसे थे कि लोग उस वक्त खुलेआम लेने पर झिझकते थे. हालांकि सालों बाद भी इस गाने को गुनगुनाने में लोग झेपते हैं और आसपास जरूर देख लेते हैं कि कोई बैठा तो नहीं है.

चोली के पीछे क्या है गाना

3/6
चोली के पीछे क्या है गाना

ये गाना है 'चोली के पीछे क्या है चुनरी के नीचे क्या है...' इस गाने को माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता पर फिल्माया गया है. इस गाने में नीना और माधुरी दोनों ने लहंगा चोली पहना हुआ था. ये चुनरी काफी छोटी और बैक साइड से बैकलेस थी. हालांकि ये गाना फिल्म के लिए उस वक्त जी का जंजाल बन गया था. 

32 संगठनों ने जताई थी आपत्ति

4/6
32 संगठनों ने जताई थी आपत्ति

ये गाना फिल्म आने से पहले जैसे ही आया तो इस गाने के बोल कई लोगों के गले से नीचे नहीं उतरे. साथ ही कई रूढ़िवादी विचारों वाले लोग गाने के बोल सुनकर असहज हो गए थे. इस गाने के बोल से कई लोग इतना आहत किए कि उस वक्त 32 संगठनों ने गाने पर ऑब्जेक्शन किया था. जिसके बाद ये गाना उस वक्त बैन हो गया था.

बिक गए थे 1 करोड़ कैसेट

5/6
बिक गए थे 1 करोड़ कैसेट

ये गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया था कि एक हफ्ते में इसके 1 करोड़ कैसेट बिक गए थे.ये उस वक्त का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था. लेकिन इस गाने के बोल इतनी बड़ी मुसीबत बन गए थे कि गाने के राइटर आनंद बख्खी को सफाई तक देनी पड़ गई थी. 

 

देने पड़ी थी राइटर को सफाई

6/6
देने पड़ी थी राइटर को सफाई

1933 में मृत्युंजय झा से बातचीत में कहा था कि इस गाने में ऐसी क्या अश्लीलता है. ये एक राजस्थानी लोकगीत है. जो शादियों में गाया जाता है. इस गाने का मतलब यही था कि आपके दिल में क्या है. इस गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज किया थाऔर सरोज खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया था. वहीं, गाने को आवाज अल्का याग्निक और ईला अरुण ने दी थी. हालांकि जब ये फिल्म थिएटर में लगी तो लोग इस गाने के मुरीद हो गए थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;