Advertisement
trendingPhotos2677647
photoDetails1hindi

समर फ्लोरल साड़ी में कहर ढा गईं 33 साल की नोरा, दिखाईं ऐसी अदाएं फैंस हुए दीवाने

Nora Fatehi Floral Saree: नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अमकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर लगातार सुर्खियों में है. इस फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस हाल ही में क्रीम कलर की फ्लोरल साड़ी पहनकर जैसे ही बाहर निकलीं तो लोगों के दिलों को धड़का गईं. एक्ट्रेस का ये समर फ्लोरल साड़ी लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. देखिए तस्वीरें...

नोरा फतेही साड़ी लुक

1/5
नोरा फतेही साड़ी लुक

नोरा फतेही अपनी फिल्म का प्रमोशन करने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने क्रीम कलर की फ्लावर प्रिंट की साड़ी पहनी हुई है.

परफेक्ट समर

2/5
परफेक्ट समर

ये साड़ी नोरा के ऊपर खिल रही है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज फुल स्लीव का पहना. इसे पहनकर नोरा इतनी गजब की खूबसूरत लगीं कि फोटोज से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

फ्लोरल लुक में मचाया बवाल

3/5
फ्लोरल लुक में मचाया बवाल

नोरा की ये साड़ी परफेक्ट समर लुक है जो देखने और प्रिंट में इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव है कि फैंस को नोरा का ये समर साड़ी लुक भा रहा है.

 

धड़का गईं दिल

4/5
धड़का गईं दिल

अपने लुक को पूरा करने के लिए नोरा ने बालों को ओपन किया.फेस पर सटल मेकअप करके एक से बढ़कर एक कैमरे के सामने पोज दिए.जिसमें उनके लुक को देखने के बाद फैंस का खुद को संभालना मुश्किल हो रहा है.

डांस है किलर

5/5
डांस है किलर

नोरा के वर्कफ्रंट की बात तो वो बी हैप्पी में नजर आने वाली है.नोरा एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनका डांस ऐसा है कि उसके आगे बड़े-बड़े डांसर्स भी फेल हो जाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़