34 Year Old Blockbuster Movie: आपको भी पुरानी फिल्में देखने का शौक है तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्त फिल्म ढूंढकर लाए हैं. इस फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें आपको दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में दिखेंगे. चलिए जानते हैं फिल्म का नाम-
34 Year Old Blockbuster Movie: आपको भी है 80-90 के दशक की फिल्में देखने का शौक है, तो आज हम आपके लिए धमाकेदार फिल्म ढूंढकर लाए हैं. जिसे देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा. इस फिल्म के बारे में सुनने के बाद आप इसे देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. यह फिल्म साल 1991 में आई थी. इसमें आपको दो दोस्तों की दोस्ती और दुश्मनी दोनों देखने को मिलेगी. चलिए बताते हैं आपके फिल्म का नाम-
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'सौदागर' है. यह फिल्म साल 1991 में आई थी. फिल्म में विवेक मुशरान और मनीषा कोइराला नजर आएंगे. इनके साथ आपको अमरीश पुरी, अनुपम खेर, मुकेश खन्ना, दलीप ताहिल, गुलशन ग्रोवर, दीना पाठक और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे.
बता दें कि यह सौदागर मूवी पाकिस्तानी पंजाबी फिल्म 'हक मेहर' से प्रेरित थी. हक मेहर साल 1985 में आई थी. विकिपीडिया के मुताबिक, फिल्म की सिल्वर जुबली पूरे भारत में सफल रही थी और साल 1991 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में फिल्म का नाम शामिल हुआ था. 'सौदागर' फिल्म को सुभाष घई ने निर्देशित किया था.
फिल्म सौदागर की शुरुआत मंधारी नामक एक बूढ़े अपंग व्यक्ति से होती है, जो कुछ बच्चों को दो दोस्तों की कहानी सुनाता है. दोनों दोस्तों में एक दोस्त अमीर जमींदार का बेटा होता है और एक गरीब किसान का बेटा होता है. यह दोनों काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं. दोनों एक दूसरे को राजू और वीरू कहकर बुलाते थे. जब दोनों बड़े होते हैं तो फिल्म में मजेदार ट्विस्ट आता है. जिसे देखकर आपको काफी मजा आएगा.
फिल्म सौदागर का क्लाइमैक्स आपको काफी पसंद आएगा. फिल्म के अंत तक दोनों दोस्त एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. इसके क्लाइमैक्स को तो आप किसी भी हाल में मिस नहीं कर पाएंगे. फिल्म सौदागर को आप फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़