Advertisement
trendingPhotos2953813
Hindi NewsPhotos34 साल का वो सितारा, 10 लड़कों के साथ शेयर करता था एक कमरा, फ्रिज में रखता था अंडरगार्मेंट्स, आज एक्टिंग और डांस में सबका बाप, नेटवर्थ 2,30,00,000
photoDetails1hindi

34 साल का वो सितारा, 10 लड़कों के साथ शेयर करता था एक कमरा, फ्रिज में रखता था अंडरगार्मेंट्स, आज एक्टिंग और डांस में सबका बाप, नेटवर्थ 2,30,00,000

Guess This Actor: टीवी के बहुत से सितारे ऐसे हैं जो बॉलीवुड में आकर राज कर रहे हैं. कुछ का करियर को निकल पड़ा तो कुछ का करियर ऐसा बर्बाद हुआ कि वो कहीं के ना रहे. ऐसे में आज हम आपको उस सितारे के बारे में बताएंगे जो सेल्फ मेड है और फर्श से अर्श तक का सफर अपने दम पर हासिल किया.

वो सितारा

1/5
वो सितारा

34 साल के इस सितारे का नाम राघव जुयाल है. कई सारे टीवी शोज, डांस शोज और सीरीज में नजर आ चुके राघव ने हाल में आर्यन खान की फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.लेकिन, रियलिटी शोज से राघव ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां तक कि इन्हें किंग ऑफ स्लो मोशन भी कहा जाता है.

 

किंग ऑफ स्लोमोशन

2/5
किंग ऑफ स्लोमोशन

कई लोग इनके 'स्लो मोशन डांस' को कॉकरोच डांस भी कहते हैं.ये डांस राघव ने 'डांस इंडिया डांस' में किया था और वहीं से करियर की शरुआत हुई. लेकिन, मुंबई का सफर एक्टर के लिए आसान नहीं था.

फ्रिज में रखते थे अंडरगार्मेंट्स

3/5
फ्रिज में रखते थे अंडरगार्मेंट्स

जब राघव मुंबई आए थे तो उनके पास कुछ नहीं था. लेकिन, जिंदगी के उस पड़ाव को भी एक्टर ने खूब एन्जॉय किया. वड़ा पाव खाकर गुजारा किया और जब वो डांसर थे तो एक ही कमरे में 10 लड़कों के साथ रहते थे. फ्रिज काम नहीं करती थी तो राघव और उनके दोस्तों ने उसे अंडरगार्मेंट्स का स्टोर बॉक्स बना लिया था. 

 

कई शोज और फिल्मों में किया काम

4/5
कई शोज और फिल्मों में किया काम

कई बार तो ऐसा होता था कि अगर कोई उनके घर आता था और गलती से फ्रिज खोला लेता था तो उसमें अंडरगार्मेंट्स रखे देख शॉक्ड हो जाया करता था. राघव ने कई सारे रियलिटी शो को होस्ट किया और कई में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे. देहरादून के रहने वाले राघव कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं.

आज है करोड़पति

5/5
आज है करोड़पति

फीस की बात करें तो राघव ने साल 2021 में डांस प्लस शो को होस्ट करने के करीबन 8 लाख एक एपिसोड के चार्ज किए थे. जबकि प्राइवेट इवेंट्स के रिपोर्ट्स के अनुसार 50,000 से 1 लाख तक चार्ज करते हैं. साथ ही फिल्म का 1.5 करोड़ से 2.25 करोड़ तक लेते हैं. इनकी नेटवर्थ करीबन 22 से 23 करोड़ है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़