Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को काफी प्यार करते है, यह बताने की जरूरत नहीं है. अक्सर कपल्स की प्यार भरी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. लेकिन आज हम आपको उस हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने रणवीर सिंह को कई बार बिना कपड़ों के देखा है. इस बात का खुलासा खुद हसीना ने किया था. चलिए बताते है आपको जबरदस्त किस्सा.
Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की गिनती इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में होती है. उनका फिल्मों में होना हिट की गारंटी माना जाता है. हर कोई उनकी एक्टिंग, एक्शन और बॉडी का दिवाना है. रणवीर प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. रणवीर और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण को हर कोई काफी पसंद करता है. हर कोई इस कपल का दीवाना है और रणवीर भी अपनी पत्नी के दीवाने हैं, जहां भी दीपिका जाती हैं, पीछे-पीछे रणवीर भी पहुंच जाते हैं और उनका साथ नहीं छोड़ते हैं. लेकिन आज हम आपको दीपिका नहीं बल्कि उस हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने रणवीर को कई बार बिना कपड़ों के देखा है.
एक्टर रणवीर सिंह अपना बॉडी फ्लॉन्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. रणवीर की इस आदत के वजह से एक एक्ट्रेस परेशान हो चुकी हैं और इसी वजह से उस हसीना ने रणवीर की वैनिटी वैन में आना बंद कर दिया है, क्योंकि वो उन्हें कई बार बिना कपड़ों के देख चुकी हैं. वो हसीना कोई और नहीं बल्कि परिणीति चोपड़ा हैं. परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह लंबे समय से दोस्त हैं.
दरअसल, फिल्मीज्ञान के मुताबिक, साल 2014 में दिए एक पुराने इंटरव्यू में परिणीति ने रणवीर के साथ काम करने के बारे में बात की थी और अपने हल्के-फुल्के और दोस्ताना खुलासे में उन्हें 'बेशर्म' कहा था. एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया था कि कैसे रणवीर को बिना पैंट के घूमने की आदत है. इसी वजह से वह हमेशा उनकी वैनिटी वैन में जाने से पहले सोचती हैं.
उन्होंने बताया था कि मुझे रणवीर की हर हरकत की आदत है. वह बिना पैंट के आ सकते हैं और आपके बगल में बैठ सकते हैं. ऐसा अक्सर होता है. मैं उनकी अनुमति के बिना कभी भी उनकी वैनिटी वैन में भी नहीं जाती हूं. क्योंकि वह अपनी वैनिटी वैन में भी कभी कपड़े नहीं पहनते हैं.
परिणीति ने आगे कहा था कि उन्हें हमेशा दूसरों की मेकअप वैन में जाने की आदत हैं, लेकिन वह रणवीर की वैन में बिना अनुमति के नहीं जाती हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें परेशान नहीं करना चाहती या फिर वह सो रहे होंगे या वॉशरूम में होंगे. बल्कि मुद्दा यह होता है कि रणवीर ने कपड़े पहने होंगे या नहीं. ऐसा कई बार हुआ है जब मैं उनकी वैन में गई हूं और वह बिना कपड़ों के खड़े थे.
परिणीति ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार 'किल दिल' के सेट पर वे एक रोमांटिक सीन की शूटिंग कर रहे थे और वह अपना मेकअप करने में व्यस्त थी. तब रणवीर बिना पैंट पहने उनके बगल में आकर खड़े हो गए. तब उस वक्त परिणीति ने उन पर बहुत तेज चिल्लाया था ताकि वह पैंट पहनकर आ सकें. इसी के साथ उन्होंने उसे 'बेशर्म' कहा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़