Guess This Top Actress: इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनाश्री वर्मा अपने तलाक के साथ-साथ एलिमनी की चर्चा हर तरफ हो रही है. 20 मार्च को दोनों के तलाक पर ऑफिशियल मुहर लग चुकी है. एलिमनी के तौर पर चहल की ओर से धनश्री को 4.75 करोड़ को दिए जाएंगे, जिनमें से वो आधे पैसे दे चुके हैं और आधे देने बाकी है. लेकिन आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की उस इकलौती टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने तलाक के बाद एक झटके में 200 करोड़ को ठोकर मार दी थी.
बॉलीवुड में कई जोड़ियां बनीं और बिखरीं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी रहे, जहां तलाक के बाद एलिमनी नहीं लिया गया. आमतौर पर तलाक के बाद पति की तरफ से फाइनेंशियल हेल्प के लिए पत्नी को एलिमनी दी जाती है, लेकिन ये पूरी तरह से आपसी सहमति पर निर्भर करता है कि कितने पैसे तय किए गए हैं. लेकिन आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने तलाक का दर्द तो झेला, लेकिन एलिमनी के तौर पर 1 रुपया भी नहीं लिया और इसी बात ने उनको फैंस के बीच और ज्यादा फेमस बना दिया.
हम यहांस साउथ सिनेमा से धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही सामंथा रुथ प्रभु की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया. ये खबर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी झटके से कम नहीं थी. हालांकि, उनके अलग होने की असली वजह कभी सामने नहीं आई, लेकिन ज्यादातर लोग इसके लिए नागा चैतन्य को जिम्मेदार मानते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा को तलाक के बदले 200 करोड़ रुपये की एलिमनी ऑफर की गई थी.
हालांकि, सामंथा रुथ प्रभु इसे लेने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि तलाक के समय एक्ट्रेस मां बनने की प्लानिंग कर रही थीं. कुछ रिपोर्ट्स में एलिमनी की रकम 50 करोड़ रुपये बताई गई, जिसे भी सामंथा ने लेने से मना कर दिया था. बताया जाता है कि वो इस रिश्ते से सिर्फ प्यार और साथ चाहती थीं, न कि पैसे. शादी टूटने के बाद भी उन्होंने खुद को संभाला और अपने करियर पर ध्यान दिया. साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. 'पुष्पा' के गाने 'ऊ अंटवा' से और फेमस हो गईं.
इसके बाद वो वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' में नजर आईं और यहां भई उनको खूब पसंद किया गया. हालांकि, तलाक के बाद सामंथा ने अपने फैंस को हैरान करते हुए बताया कि वो ऑटोइम्यून बीमारी मायोसाइटिस नाम की बीमारी का सामना कर रही हैं. उन्होंने बताया कि करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' की शूटिंग के दौरान उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला। हालांकि, उन्होंने खुद को मजबूत रखा और इलाज के बाद अब काफी हद तक ठीक हो गई हैं. साथ ही वो इस बीमारी को लेकर अपने फैंस को अवेयर भी करती रहती हैं.
सामंथा की इस जर्नी ने उनके फैंस को प्रेरित किया और उनके संघर्ष की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, अगर उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की बात करें तो वो भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. साल 2024 में उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिससे फैंस को ये अंदाजा हो गया कि उन्होंने अपना नया सफर शुरू कर दिया है, जिसके लिए उनको काफी ट्रोल भी किया गया. वहीं, सामंथा भी अपनी जिंदगी और करियर में नई ऊंचाइयों को छूने में लगी हुई हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़