Advertisement
trendingPhotos2763874
photoDetails1hindi

रात भर करवटें बदलते रहते हैं आप? बेहतर नींद के लिए डाइट में शामिल करें ये मैग्नीशियम रिच फूड्स

आज के समय में नींद ना आने की समस्या आम हो गई है. ज्यादातर लोगों को रात में नींद नहीं आती है और रात में बिस्तर पर पड़े-पड़े सोचते रहते हैं. ऐसे में खान-पान में कुछ बदलाव करने से नींद की समस्या से बचाव किया जा सकता है.

मखाना

1/5
मखाना

मखाना मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत होता है. इसे घी, नमक, काली मिर्च के साथ हल्का भून कर स्रैक के साथ खाया जा सकता है. सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मखाना, आपकी नींद को भी बेहतर करने में मदद करता है.

 

एवोकाडो

2/5
एवोकाडो

एवोकाडो में भी मैग्नीशियम पाया जाता है. पोषक तत्वों से एवोकाडो में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो बॉडी को शांत करने में मदद करते हैं. इसे आप सलाद के तौर पर नींबू और नमक मिला कर खा सकते हैं या इसे आप मसालों के साथ मैश करके ब्रेड पर लगाकर खा सकते हैं. इसे डाइड में शामिल करने से आपकी नींद बेहतर हो सकती है. 

 

पका हुआ शकरकंद

3/5
पका हुआ शकरकंद

शकरकंद हल्का, मीठा और मैग्नीशियम से भरपूर होता है. यह डिनर के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. इसे आप बेक, स्टीम या हल्का भूनकर भी खा सकते हैं. इसे खाने से आपके पेट को आराम मिलता है, ब्लड शुगर बैलेंस होता है, साथ ही साथ नींद भी बेहतर होती है. 

 

नारियल पानी

4/5
नारियल पानी

नारियल पानी मैग्नीशियम और पोटैशियम का एक अच्छा स्रोत है. यह मसल्स को आराम देने में मदद करता है. इसे रात के खाने के बाद पीने से बॉडी रिलैक्स होती है और आपकी अच्छा नींद आती है.

 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;