Guess This Actress: मां-बाप बच्चों के लिए क्या होते हैं इसे शब्दों में भी बयां नहीं किया जा सकता.कई बार बच्चों का वो प्यार और दुलार भरा साया बच्चों के सिर से बचपन में ही उठ जाता है. जिसकी तकलीफ उन्हें उम्र भर रहती है. आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिसने सालों बाद अपना दर्द सोशल मीडिया पर उड़ेला. एक्ट्रेस ने बताया कि मां के दूर जाने की वजह से वो किस तकलीफ में हैं.
इस एक्ट्रेस ने कुछ पुरानी फोटोज के साथ सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने अपना दिल खोलकर रख दिया. साथ ही ये भी बताया कि मां का स्पर्श हर बच्चे के लिए कितना जरूरी होता है.
ये एक्ट्रेस कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. इनका नाम आरती सिंह हैं. आरती कॉमेडियन कृष्णा की बहन और बॉलीवुड के 'राजा बाबू' कहे जाने वाले एक्टर गोविंदा की भांजी हैं. आरती ने मां की डेथ एनिवर्सरी पर अपने दिल का हाल बताया.
एक्ट्रेस ने लिखा कि '13 मई के दिन उनकी मां का देहांत हो गया था. उस वक्त को महज 37 दिन की थीं. सिर्फ इतना याद है कि आपने पीले रंग की गाउन पहनी थी...और कुछ भी नहीं. मैं आपसे उस वक्त नहीं मिल सकी थी जब आपको आखिरी यात्रा पर ले जा रहे थे.क्योंकि मैं एक बहुत कमजोर बच्ची थी.'
'मैंने आपकी कुछ फोटोज शेयर की हैं क्योंकि मेरी आपके साथ कोई और फोटो है ही नहीं. मैं आपको बहुत मिस करती हूं. मुझे आपका टच भी याद नहीं. मुझे कुछ भी नहीं पता...लेकिन मैं आपको बहुत मिस करती हूं. फिर किसी जन्म में पैदा करना तो मुझे ही करना और कभी छोड़ के मत जाना. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मां.'
आरती के इस पोस्ट पर उनकी भाभी ने प्यार लुटाया और उनके दर्द को समझा. कश्मीरा ने लिखा कि 'वो तुम्हारे और कृष्णा के अंदर जिंदा है. साथ ही हमारे बच्चों के जरिए भी.' आपको बता दें , हाल ही में कृष्णा ने एक शो में बताया कि कैसे उनकी मां की दोस्त गीता मां ने उनकी मां को दिया वादा पूरा किया. इन्होंने हम दोनों की परवरिश की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़