Guess This Bollywood Actress: फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी दुनिया है, जहां तक पहुंच पाना एक आम इंसान के लिए आसान बात नहीं होती. क्योंकि यहां तक पहुंचे के लिए काफी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है और अगर इंसान पहुंच भी जाए तो पहचान और शोहरत कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और अगर को भी कमा ले तो लंबे समय तक टिक पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ इस अदाकारा के साथ हुआ, जिसने इंडस्ट्री में एक हिट फिल्म के साथ अपनी शुरुआत की थी, लेकिन अब कहां गायब हो किसी को नहीं पता.
फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां पहुंचना किसी आम इंसान के लिए आसान नहीं होता. यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है. अगर कोई पहुंच भी जाए, तो पहचान और शोहरत पाने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. सफलता मिल भी जाए, तो लंबे समय तक टिके रहना मुश्किल होता है. ऐसा ही इस एक्ट्रेस के साथ भी हुआ, जिसने अपनी पहली फिल्म से जबरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन अब वो कहां है, किसी को नहीं पता.
हम यहां 19 मार्च, 1984 को जमशेदपुर, झारखंड में जन्मी तनुश्री दत्ता की बात कर रहे हैं. जिन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई वहीं पूरी की और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. उनके पिता तपन दत्ता भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करते थे, जबकि उनकी मां शिखा दत्ता एक गृहिणी हैं. 2004 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्हें मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने का मौका मिला. इस खिताब ने उनकी जिंदगी बदल दी.
मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन्होंने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और सोनू सूद नजर आए थे. फिल्म हिट रही और पहली ही फिल्म से तनुश्री रातों-रात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने 'चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स' (2005), 'भागम भाग' (2006), 'ढोल' (2007) और 'सास बहू और सेंसेक्स' (2008) जैसी फिल्मों में भी काम किया. हालांकि, उनके करियर में कुछ फिल्में हिट रहीं तो कुछ बड़ी फ्लॉप हुईं.
तनुश्री दत्ता ने अपने 5 साल के करियर में सिर्फ 10 फिल्में की. उन्होंने गोविंदा से लेकर इमरान हाशमी, तुषार कपूर और नाना पाटेकर जैसे दिग्गजों के साथ काम किया. हालांकि, 2018 में उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद भारत में #MeToo आंदोलन ने काफी सुर्खियां बटोरी. इस मामले के बाद वो काफी चर्चा में रहीं और बॉलीवुड से दूर हो गईं. इसके बाद उन्होंने अपने जीवन को आध्यात्मिकता की ओर मोड़ लिया और योग-ध्यान में इंटरेस्ट लेने लगीं.
वहीं, अगर उनकी नेटवर्थ के बारे में बात की जाए तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो लगभग ₹10 करोड़ की मालकिन हैं. उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से एक पहचान बनाई. अब वे इंडस्ट्री से दूर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. भले ही तनुश्री दत्ता अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़