Aamna Sharif: बॉलीवुड में कई हसीनाएं हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे टीवी पर तो खूब शोहरत मिली, लेकिन बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली. इस 42 साल की हसीना ने हिंदी प्रोड्यूसर से शादी की और आज हिंदू और इस्लाम दोनों धर्म को फॉलो करती हैं.
Actress Who Follows Hinduism And Islam Religion: बॉलीवुड हसीनाओं को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में आज हम ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सफल होने की काफी कोशिश की लेकिन फ्लॉप रहीं. लेकिन टीवी पर हसीना काफी पॉपुलर और सक्सेसफुल रहीं. यह हसीना रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आती हैं लेकिन उन्होंने शादी एक हिंदू लड़के से की. चलिए जानते हैं कौन हैं ये हसीना.
दरअसल, इस हसीना का नाम आमना शरीफ है. उनका जन्म साल 1982 में मुंबई में हुआ और उनके पिता भारतीय और मां फारसी बहरीनी थीं. आमना शरीफ टीवी पर 2000 के दशक में काफी पॉपुलर साबित हुई थीं. एक्ट्रेस को कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिकी के किरदार में देखा गया है. आमना ने एकता कपूर की हिट सीरीज कहीं तो होगा में कशिश सुजल ग्रेवाल के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी.
इसके बाद साल 2007 में एक्ट्रेस ने 'कहीं तो होगा' के खत्म होने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री का रुख किया. उन्होंने 'आलू चाट', 'आओ विश करें' और 'शक्ल पे मत जा' जैसी कई फिल्में की, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं और बॉलीवुड में सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी पर सीरियल 'होंगे जुदा ना हम से' से वापसी की. इस शो को भी लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया और ये केवल 6 महीने चला और फिर बंद हो गया.
साल 2013 में आमना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी की थी. अमित कपूर एक डिस्ट्रीब्यूटर थे वो बाद में निर्माता बन गए थे. कपल ने शादी के 2 साल बाद 2015 में अपने बेटे आरैन का वेलकम किया. अमित और आमना ने करवा चौथ और ईद दोनों ही त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं. कपल एक-दूसरे के धर्म हिंदू और इस्लाम का पूरा सम्मान करते हैं. दोनों धर्म के त्योहारों को मिलकर मनाते हैं.
वहीं एक्ट्रेस आमना शरीफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो 6 साल के गैप के बाद आमना ने साल 2019 में एकता कपूर के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की 2' के साथ वापसी की थी. ये शो साल 2001 का काफी पॉपुलर टीवी शो रीबूट है. इस शो में आमना कोमोलिका चौबे के किरदार में नजर आई थी. साल 2022 में आमना दो वेब सीरीज हंगामा प्ले पर डैमेज्ड सीजन 3 और वूट सेलेक्ट पर आधा इश्क में नजर आई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़