Advertisement
trendingPhotos2762996
photoDetails1hindi

43 साल पहले आई थी एक ऐसी फिल्म, जिसने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 लाख लोगों ने की थी शूटिंग, भारत सरकार ने दिया था पैसा

Bollywood Movie Made World Record: आज की फिल्मों में हमें जबरदस्त एक्शन, उड़ते सुपरहीरो और बड़े-बड़े युद्ध के सीन देखने को मिलते हैं. ये सब कुछ मुमकिन हो पाया है नई तकनीक, स्पेशल इफेक्ट्स और VFX से. अब फिल्में बड़े बजट में बनती हैं और उनका स्केल भी बहुत बड़ा होता है. स्क्रीन पर दिखाई देने वाली भीड़ भी असली नहीं होती, बल्कि कंप्यूटर से बनाई जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें इन सब चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया था. बल्कि सब कुछ असली था. 

आज तक नहीं टूटा इस फिल्म का रिकॉर्ड

1/5
आज तक नहीं टूटा इस फिल्म का रिकॉर्ड

आजकल फिल्में नई तकनीक और VFX पर निर्भर करती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ना ग्रीन स्क्रीन होती थी, ना ही वीएफएक्स का सहारा लिया जाता था. उस दौर में भी कुछ फिल्में इतनी बड़े स्केल पर बनाई जाती थीं कि आज भी उनकी मिसाल दी जाती है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग लाखों लोग ने सच में की थी किसी भी कंप्यूटर या ग्रीन पर्दे का इस्तेमाल नहीं किया गया था. वो सीन आज भी झकझोर देता है, जिसका रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा. 

43 साल पहले आई थी ये फिल्म

2/5
43 साल पहले आई थी ये फिल्म

हम यहां साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'गांधी' की बात कर रहे हैं, जिसका रिकॉर्ड आज कर कोई नहीं तोड़ पाया है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर रिचर्ड एटेनबरो ने किया था. इसमें महात्मा गांधी के अंतिम संस्कार का सीन फिल्माया गया था, जो आज भी असली और इमोशंस से जुड़ा माना जाता है. इस सीन को शूट करने के लिए हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों की जरूरत पड़ी थी. इतने बड़े पैमाने पर किसी भी फिल्म में सीन नहीं फिल्माया गया था और यही इस फिल्म को खास बनाता है.

लाखों की संख्या में लोगों ने की थी शूटिंग

3/5
लाखों की संख्या में लोगों ने की थी शूटिंग

ये सीन 31 जनवरी, 1981 को दिल्ली में शूट किया गया था, यानी ठीक 33 साल बाद जब असली में गांधी जी का अंतिम संस्कार हुआ था. इस शूटिंग के लिए 94,560 पेड एक्स्ट्रा और 2 लाख से ज्यादा स्वयंसेवक बुलाए गए थे. फिल्म में गांधी जी का किरदार निभा रहे एक्टर बेन किंग्सले चुपचाप चलते हैं और उनके पीछे असली भीड़ चलती है. उस सीन में कोई स्पेशल इफेक्ट नहीं था, सब कुछ असली था और दर्शक इसे देखकर इमोशनल हो जाते हैं. इस फिल्म ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक नहीं टूटा. 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज

4/5
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज

हालांकि, इस सीन की शूटिंग आसान कान नहीं था. 11 कैमरा यूनिट्स ने इसे फिल्माया था और भारतीय सेना ने भी इस दौरान व्यवस्था संभाली थी. भीड़ को कंट्रोल करना और सब कुछ एक साथ शूट करना बड़ी चुनौती थी. लेकिन निर्देशक ने इसे बहुत ही बारीकी से प्लान किया था. इस सीन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया, क्योंकि इतनी बड़ी असली भीड़ किसी फिल्म में पहली बार दिखाई गई थी. आज तक कोई और फिल्म ये रिकॉर्ड ना तो तोड़ पाई है और ना बना पाई है. 

भारत सरकार ने दिया था आधा बजट

5/5
भारत सरकार ने दिया था आधा बजट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'गांधी' का एक तिहाई बजट भारत सरकार ने दिया था, जो इस फिल्म की ऐतिहासिक अहमियत को दिखाता है. आज जहां फिल्मों में असली लोगों की जगह ग्राफिक्स ले चुके हैं, वहीं इस फिल्म ने मिसाल कायम की थी कि असली लोगों की मौजूदगी से फिल्म का असर कितना गहरा हो सकता है. ये सिर्फ एक सीन नहीं था, बल्कि गांधी जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि थी. इतने सालों बाद भी इस फिल्म का वो पल सिनेमा के इतिहास में खास और यादगार बना हुआ है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;