Advertisement
trendingPhotos2690768
photoDetails1hindi

7 साल की उम्र में छोड़ना पड़ा था घर, मां नहीं दे पाई थी खानदान को बेटा, तब ही इस एक्ट्रेस ने ठान लिया था कुछ करके दिखाएंगी

Guess This Famous Top Actress: वैसे तो इंडस्ट्री में हर एक्टर-एक्ट्रेस की जिंदगी की कहानी अलग है, किसी ने बचपन से ही शोहरत, ऐशो आराम देखा तो किसी को सड़कों पर धक्के खाने पड़े. आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी ही बेहतरीन अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन उनका बचपन इतना आसान नहीं था. उनको महज 7 साल की उम्र में अपनी मां के साथ घर छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद शुरू हुआ था उनका असली संघर्ष. 

दशकों तक किया टीवी इंडस्ट्री पर राज

1/5
दशकों तक किया टीवी इंडस्ट्री पर राज

आज हम आपको जिस टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं आज वो अपना नाम देश-दुनिया तक बना चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और आगे बढ़ती चली गईं. लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचा भी कोई आसान बात नहीं थी. क्योंकि उनका बचपन आम बच्चों की तरह आसान नहीं था. हम यहां, 23 मार्च, 1976 को दिल्ली में जन्मी स्मृति ईरानी की बात कर रहे हैं, जो आज देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी का बड़ा और सम्मानित चेहरा बन चुकी हैं. 

मॉडलिंग के तौर की थी करियर की शुरुआत

2/5
मॉडलिंग के तौर की थी करियर की शुरुआत

उनके पिता का नाम अजय कुमार मल्होत्रा और माता का नाम शिबानी बागची है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की और 1998 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया. इसके बाद, उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा और 2000 में 'हम हैं कल आज कल और कल' सीरियल से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. स्मृति ने टीवी इंडस्ट्री में लगभग 15 साल काम किया. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली. 

3/5

इस शो में इन्होंने तुलसी वीरानी का किरदार निभाया था और लोग उसी किरदार से उनको पहचानने लगे. इसके अलावा भी उन्होंने 'थोड़ी सी जमीन, थोड़ा सा आसमान' में सह-निर्देशन काम किया और 'ये है जलवा' जैसे शो को होस्ट किए. हालांकि, यहां तक पहुंच पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उनका बचपन संघर्षों से भरा था. इसका खुलासा उन्होंने खुद करते हुए बताया था कि सिर्फ 7 साल की उम्र में उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा था, क्योंकि उनकी मां खानदान को एक बेटा नहीं दे पाई थीं. स्मृति ईरानी की दो और बहनें हैं. 

बचपन में ठान लिया था कुछ बड़ा करके दिखाएंगी

4/5
बचपन में ठान लिया था कुछ बड़ा करके दिखाएंगी

हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के उस पल को याद किया. उन्होंने अपनी मां के संघर्ष की कहानी सुनाते हुए बताया कि एक समय था जब उनकी मां को सिर्फ इसलिए घर छोड़ना पड़ा क्योंकि वो बेटा पैदा नहीं कर पाईं थी. स्मृति ने बताया कि मां और अपनी दो बहनों के साथ घर छोड़ते समय वे समझ ही नहीं पा रही थीं कि ये सब क्यों हो रहा है? लेकिन उन्होंने ये ठान लिया था कि वो एक दिन कुछ बड़ा करके दिखाएंगी और उसी घर को खरीदेंगी, जहां से उनको निकाला गया. लेकिन फिर उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि उनकी मां ने उनको माफ करना और पुरानी बातों को भूल जाना सिखाया था. 

पर्सनल लाइफ और राजनीतिक सफर

5/5
पर्सनल लाइफ और राजनीतिक सफर

अगर स्मृति की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2001 में जुबिन ईरानी से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं बेटा जोहर और बेटी जोइश. हालांकि, वे जुबिन की दूसरी पत्नी हैं. उनकी पहली शादी मोना ईरानी से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी शेनियल है. स्मृति ने 2003 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. आज के समय में उनकी नेटवर्थ लगभग 17.4 करोड़ रुपये बताई जाती है. स्मृति ने आज हर महिला और लड़की के एक प्रेरणा बन चुकी हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों को पार करते हुए सफलता हासिल की. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;