Advertisement
trendingPhotos2755615
photoDetails1hindi

गर्मियों के इस मौसम में बनाए महाराष्ट्र कि इन जगहों पर घूमने का प्लान, मिलेंगे स्वर्ग जैसे नजारे

भारत देश के लगभग हर राज्य घूमने की बहुत सारी सुंदर जगहे हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र में पर्यटन के प्रमुख स्थलों के बारे में. इन जगहों पर हर साल पर्यटक बड़ी तादाद में आते हैं .  

महाबलेश्वर

1/5
महाबलेश्वर

महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट अपनी खूबसूरती के लिए देश भर में जाना जाता है. ऐसे में हम बात कर रहे महाबलेश्वर हिल स्टेशन के बारे में जो पश्चिमी घाट एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. देश के कोने-कोने  से टूरिस्ट इस जगह को एक्सप्लोर करने आते हैं. यहां पर आप वेन्ना झील, लिंगमाला झरना, विल्सन पॉइंट और प्रतापगढ़ किला जैसी कई जगहे हैं.

 

लोनावाला

2/5
लोनावाला

लोनावाला महाराष्ट्र के मुख्य पर्यटन स्थलों में शुमार होता है, यहां घूमने आए टूरिस्ट लोनावाला जरूर एक्सप्लोर करते हैं और ये जगह अपने हरे-भरे दृश्य, झरनों और किलों के लिए जाना जाता है। यहां टाइगर पॉइंट, लोहागढ़ किला, विसापुर किलों के लिए जाना जाता है.

 

माथेरान

3/5
माथेरान

माथेरान एक सुंदर और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है, यही नहीं ये जगह घुड़सवारी के लिए भी काफी मशहूर है और मुंबई से बेहद पास मौजूद है और यहां पहुंचना काफी आसान है आप भी यहां जरूर आएं.

 

नासिक

4/5
नासिक

नासिक शहर पर्यटन के लिहाज से एक बेहतरीन स्थान है और सबसे खास बात त्रमबकेशवर महादेव का मंदिर है जो कि हिंदू धर्म के 12 ज्योतिर्लिंग में शुमार होता है. यहां का प्लान जरूर करें.

 

मुंबई

5/5
मुंबई

महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई जरूर घूमें और अगर आप महाराष्ट्र घूमने आए हैं तो राजधानी घूमना ना भूलें यहां पर गेटवे ऑफ इंडिया, सिद्धिविनायक मंदिर, और एलिफेंटा की गुफाएं और ताज का दीदार कर सकते हैं.

 

 

Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया, यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;