Narsimha Temples: भारत को मंदिर और चमत्कारों का भी देश कहा जाता है जहां आज भी ऐसी मान्यता है की कुछ मंदिरों में जाने से आपके जीवन में चमत्कार होगा और आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है. आज हम आपको दक्षिण भारत में स्थित भगवान नरसिंह जो की विष्णु जी के चौथे अवतार हैं, के मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां आज भी चमत्कार होते हैं.
आंध्र प्रदेश के रहस्यमय नल्लामाला जंगलों में बसा अहोबिलम एक मंदिर से कहीं बढ़कर है जो 9 पवित्र तीर्थस्थलों का एक समूह है. ऐसा माना जाता है की यह वहीं स्थान है जहां भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए भगवान नरसिंह खंभा तोड़कर प्रकट हुए थे. आज भी भक्त यहां शक्ति की तलाश में आते हैं.
इस मंदिर में भगवान नरसिंह की मूर्ति को पूरे साल मोटे चंदन से ढका जाता है जो उनके उग्र रुप को छिपाता है. भक्तों का मानना है कि उनका दिव्य क्रोध इतना तीव्र है कि केवल सुखदायक लेप ही इसे शांत कर सकता है. वहां खड़े होने पर ही आपको ऐसा लगता है की क्रोध भी ढाल बन सकता है.
ऐसी मान्यता है की भगवान यहां 5 रुपों में प्रकट होते हैं जिनमें से हर एक रूप अलग-अलग भावना का प्रतिनिधित्व करता है. भक्त यहां तब आते हैं जब उनकी कहीं कोई नहीं सुनता.
इस मंदिर तक आपको पहुंचने के लिए आपको लगभग 1300 सीढ़ियां चढ़नी होगी. ऐसा माना जाता है की सीढ़ियां चढ़ने पर ऐसा लगेगा कि आप बहुत समय से ढो रहे बोझ से मुक्त हो रहे हैं.
भक्तों का मानना है कि इस पवित्र स्थान की यात्रा में भावनात्मक तूफानों को दूर करने की शक्ति है. इस मंदिर में भगवान नरसिंह की मौजूदगी की आग आपके दर्द को जला देती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़