दुनिया में ऐसी कई शानदार जगहें हैं जहां छुट्टियां बिताना किसी सपने से कम नहीं, लेकिन इनकी लग्जरी और एक्सक्लूसिव सर्विस का मजा लेने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. प्राइवेट आइलैंड्स से लेकर हाई-एंड रिजॉर्ट्स तक, ये डेस्टिनेशन सिर्फ अमीरों के लिए ही नहीं बल्कि उन लोगों के लिए हैं, जो शाही अंदाज में अपनी छुट्टियां मनाना चाहते हैं. यहां एक रात ठहरने की कीमत में आम आदमी सालभर का खर्च चला सकता है. अगर आप लग्जरी लाइफस्टाइल और शाही अंदाज में छुट्टियां मनाने के शौकीन हैं, तो दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जहां घूमने का सपना हर किसी का होता है. ये डेस्टिनेशन न केवल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं, बल्कि यहां का हर अनुभव बेहद खास और महंगा भी है. आइए जानते हैं दुनिया की पांच ऐसी लग्जरी जगहों के बारे में, जहां छुट्टियां मनाना हर किसी के बस की बात नहीं.
इबीजा का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में पार्टी और नाइटलाइफ का ख्याल आता है. यह जगह दुनियाभर के पार्टी लवर्स की पहली पसंद मानी जाती है. लेकिन इबीजा सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि यहां मौजूद हाई-एंड रिज़ॉर्ट्स और प्राइवेट विला भी लग्जरी ट्रैवलर्स को अट्रैक्ट करते हैं. यहां की शानदार यॉट पार्टी और समुद्र किनारे बने 5 स्टार होटल्स में ठहरने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है.
फ्रांस के इस खूबसूरत तट को फ्रेंच रिवेरा के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह अपनी नेचुरल सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के कारण दुनियाभर से अमीर पर्यटकों को अट्रैक्ट करती है. नीस, कान्स और मोनाको जैसे शहर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां की प्राइवेट बीच, लग्जरी बोट टूर और पांच सितारा होटलों में ठहरने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
दुनिया के सबसे मशहूर शॉपिंग हब में से एक दुबई अपने ग्लैमरस लाइफस्टाइल और भव्यता के लिए जाना जाता है. यहां के बुर्ज खलीफा से लेकर पाम जुमेराह में बने लक्जरी होटल्स और रेस्टोरेंट्स तक, हर चीज आपको एक शाही अनुभव देती है. दुबई में एक हफ्ते की छुट्टियों में करोड़ों रुपये खर्च करना आम बात है, खासकर अगर आप प्राइवेट यॉट या हेलीकॉप्टर टूर का मजा लेना चाहते हैं.
सफेद-नीले घरों से सजी सेंटोरिनी की पहाड़ियां और यहां का रोमांटिक माहौल इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बनाता है. सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर इस द्वीप में लग्जरी होटल और विला में रुकना किसी सपने से कम नहीं है. यहां की यात्रा में आपको लाखों से करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
इटली का टस्कनी क्षेत्र अपने खूबसूरत ग्रामीण इलाकों, ऐतिहासिक महलों और वाइनयार्ड्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां के लग्जरी रिसॉर्ट्स और पुरानी हवेलियों में ठहरना एक शाही अनुभव देता है. खासतौर पर यहां की वाइन टूर और प्राइवेट विला में ठहरने का खर्च आपके बैंक बैलेंस को हल्का कर सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़