Advertisement
trendingPhotos2812030
photoDetails1hindi

ये 5 फूड्स बढ़ाती है बच्चेदानी के ट्यूमर का साइज, तुरंत करें परहेज, आ सकती है सर्जरी की नौबत


What Increase Uterine Fibroids: बच्चेदानी में गांठ होने पर खानपान में परहेज करना बहुत जरूरी है. कुछ फूड्स ऐसे होते हैं, जिससे ट्यूमर का साइज तेजी से बढ़ने लगता है. यहां हम आपको 5 ऐसी ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं. 

रेड मीट

1/5
रेड मीट

गोमांस, सूअर का मांस और भेड़ के बच्चे जैसे बहुत सारे पशु प्रोटीन खाने से फाइब्रॉएड विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में यदि इसे ट्यूमर होने पर खाया जाए तो इसके बढ़ने की भी संभाना होती है.

 

हाई फैट डायरी प्रोडक्ट्स

2/5
हाई फैट डायरी प्रोडक्ट्स

हाई फैट डायरी प्रोडक्ट्स में एस्ट्रोजन की मात्रा होती है, जिसके कारण इसे फाइब्रॉयड ट्यूमर वाले मरीज के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है.

 

शराब या कैफिन

3/5
शराब या कैफिन

शराब और कैफिन बॉडी में एस्ट्रोजन के लेवल के बैलेंस को बिगाड़ने का काम करती है. ये हार्मोन फाइब्रॉयड ट्यूमर के बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है. ऐसे में इसके सेवन से बचना सेहतमंद माना जाता है.

 

शुगर

4/5
शुगर

Webmd के अनुसार, कुछ स्टडी में ज्यादा शुगर इनटेक को फाइब्रॉयड ट्यूमर के जोखिम से संबंधित पाया गया है. ऐसे में बच्चेदानी में गांठ होने के दौरान ज्यादा मीठा खाने की आदत इसे बढ़ा सकती है.

स्मोकिंग

5/5
स्मोकिंग

स्मोकिंग सेहत के लिए हानिकारक होता है. ऐसे में यदि आपको बच्चेदानी में गांठ की शिकायत है तो इसका सेवन बिल्कुल ना करें. इसके सेवन से ट्यूमर का दर्द और गंभीर हो सकता है.  Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;