IPL 2025: आईपीएल यूं ही नहीं युवाओं की लीग कहा जाता है. हर सीजन में कई युवा खिलाड़ी रातों-रात जीरो से हीरो बन जाते हैं. भारतीय टीम में मौजूद कई स्टार खिलाड़ियों का करियर आईपीएल से आज पीक पर पहुंच चुका है. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होना है. आइए जानते हैं उन 5 भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाजों के नाम जो इस सीजन तबाही मचा सकते हैं.
अंगकृष रघुवंशी पर भी करोड़ों में बोली लगी. उन्हें केकेआर ने 3 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के टॉप स्कोरर साबित हुए थे. 20 साल के रघुवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में पहले ही मैच में फिफ्टी ठोकने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सबसे सबसे ज्यादा मैच खेले. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 27 गेंद में 54 रन की आतिशी पारी खेली थी.
नमन धीर आईपीएल में एक समय काफी चर्चा में रहे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 5.25 करोड़ में खरीदा था. वह अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. 2023 की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने दो शतकीय पारियां खेली थीं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2024 में 20 लाख रुपये में खरीदा था. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नमन धीर ने 7 मैचों में 140 रन ठोके. विस्फोटक बैटिंग का असर अब दिखा है जब उनपर करोड़ों की बोली लगी. अब आईपीएल 2025 में उनकी बैटिंग देखने लायक होगी.
इस लिस्ट में 5वां नाम समीर रिजवी का है. उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में ही अपनी पॉवर हिटिंग से सुर्खियां बटोर ली थीं. यूपी लीग के नामी इस खिलाड़ी पर सीएसके ने 7.80 करोड़ रुपये खर्च किए. उन्होंने यूपी टी20 लीग में 9 पारियों में ही 455 रन ठोख डाले जिसमें 2 सेंचुरी शामिल रहीं. भले ही उन्हें पिछले सीजन में मौके नहीं मिले, लेकिन अपनी पॉवर हिटिंग से काफी चर्चा में रहे.
नमन धीर की तरह नेहाल वढेरा की भी कीमत में भारी उछाल देखने को मिला था. पंजाब की टीम ने उन्हे 4.20 करोड़ में खरीदा. उन्होंने 2018 श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 मैच में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. रणजी डेब्यू ने भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. वधेरा के घरेलू क्रिकेट में शानदार आंकड़ों के चलते मुंबई ने उनपर दांव खेला.
महज 13 साल की उम्र में सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी पर आईपीएल 2025 में सभी की नजरें होंगी. सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ी साबित हुए थे. बिहार के इस लाल को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा. इंटरनेशनल यूथ क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 104 रनों की पारी खेली थी. वीनू मांकड़ ट्रॉफी के 5 मैच में उन्होंने 400 रन ठोके थे. अब देखना होगा कि आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़