Advertisement
trendingPhotos2801047
photoDetails1hindi

Kidney Healthy Foods: किडनी को 'सेहतमंद' बनाने वाले 5 'पावरफुल' फूड्स, जिनके सेवन से बरसों-बरस साथ देंगे दोनों गुर्दे

Kidney Healthy Foods: किडनी यानी गुर्दे हमारे शरीर के सबसे अहम अंग होते हैं. यह हमारे शरीर में बनने वाले विषाक्त पदार्थों को छानकर बॉडी से बाहर निकालने में मदद करता है. अगर ये खराब हो जाएं तो फिर शरीर के सभी अंगों में जहर फैलने लगता है और इंसान धीरे-धीरे मौत की ओर चल पड़ता है. ऐसे में किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको 5 आयुर्वेदिक फूड्स का सेवन आज से ही शुरू कर देना चाहिए. 

खट्टे फल

1/5
खट्टे फल

संतरे और नींबू जैसे खट्टे फल विटामिन सी के बेहतरीन स्रोत हैं. इनके सेवन से किडनी हेल्दी रहती है और उसे अपना कार्य सुचारू रूप से करने में मदद मिलती है. इसलिए ऐसे फलों का सेवन जरूर करना चाहिए. 

 

जड़ी-बूटियाँ

2/5
जड़ी-बूटियाँ

कुछ जड़ी-बूटियाँ, जैसे कि नद्यपान और रेडिक्स ट्रिप्टेरिजियम विल्फोर्डी, किडनी को सेहतमंद बनाते हैं. इससे बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है और अवांछित तत्व शरीर से बाहर निकल जाते हैं. इसलिए आप इनका भी सेवन कर सकते हैं. 

 

प्याज और लहसुन

3/5
प्याज और लहसुन

प्याज और लहसुन हम सबकी रसोई में आसानी से मिल जाएंगे. इन दोनों ऐसे में प्राकृतिक यौगिक होते हैं, जो किडनी की कोशिकाओं की रक्षा कर सकते हैं. सब्जी में इन दोनों को खाने से शरीर की सूजन भी कम होने लग जाती है. 

 

खीरा

4/5
खीरा

खीरे को गर्मियों का अमृत माना जाता है. इसमें पानी और फाइबर कूट-कूटकर भरा होता है. इसमें मूत्रवर्धक गुण मौजूद होते हैं, जो विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और किडनी की पथरी बनने से रोकने में काफी मदद करता है. 

 

अजवाइन

5/5
अजवाइन

अजवाइन में एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद हैं. सब्जी में इसके सेवन से किडनी की कोशिकाओं को नुकसान से बचाने में खासी मदद मिलती है. इससे किडनी को अपना काम करने में खासी सहूलियत महसूस होती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;